राजनांदगांव

कलेक्टर ने की योजनाओं पर चर्चा
06-Feb-2024 2:17 PM
कलेक्टर ने की योजनाओं पर चर्चा

राजनांदगांव, 6 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर ने योजनातर्गत मिले लक्ष्य और उनकी लक्ष्य पूर्ति जानकारी ली। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते कलेक्टर ने कहा कि बालवाड़ी में अध्यनरत बच्चों के शिक्षा स्तर करो ऊपर उठने भरसक प्रयास करें। विभिन्न क्रियाकलाप के माध्यम से बच्चों को लिखना-पढऩा सिखाएं। बैठक में कलेक्टर ने विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत सभी निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सरस्वती साइकिल वितरण योजना की जानकारी लेते सभी पात्र बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिलाने, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत चयनित स्कूलों में स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करने कहा है।

हा कि संबंधित विद्यार्थियों को योजना अनुसार लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने आगामी वार्षिक परीक्षा की जानकारी लेते कहा कि 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को प्री बोर्ड में आए नतीजे के आधार पर उत्कृष्टता के साथ परीक्षा की तैयारी कराएं। जिससे विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते परीक्षा में सफल हो। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को कठिन विषय जैसे गणित, इंग्लिश पाठ्यक्रम की अधिक तैयारी कराए।

उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे अध्यापन कार्य का वीडियो बनाकर विद्यार्थियों में शेयर करें।

जिससे विद्यार्थी उनका अनुसरण कर उचित ढंग से अध्ययन कर सके। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री श्री स्कूल की समीक्षा करते कहा कि प्राप्त बजट आवंटन के आधार पर शालाओं में समुचित संसाधन उपलब्ध कराए। कलेक्टर ने बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news