राजनांदगांव

महिला कबड्डी टीम ने हरियाणा को हराकर मारी बाजी
07-Feb-2024 2:54 PM
महिला कबड्डी टीम ने हरियाणा को हराकर मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
जिले की महिला कबड्डी टीम 2024 जनवरी एवं फरवरी में आयोजित अखिल भारतीय कब½ी टूर्नामेंट जो भटगांव सारंगढ़ जिले में आयोजित था, वहां शानदार प्रदर्शन करते फाइनल में हरियाणा को एक पाईंट से हराकर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवं 51 हजार रुपए का पुरस्कार जीत लिया। 

 ज्ञात हो कि लीग मुकाबले में कोरबा, बिलासपुर व रायपुर को हराकर सेमीफाइनल में हरियाणा की एक-दूसरी टीम को 17-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाईनल मैच का रोमांचक मुकाबला उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन अंतत राजनंादगांव की टीम ने 44 अंक अर्जित किया और हरियाणा की टीम ने  43 अंक बनाया। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट रेडर का पुरस्कार भी राजनांदगांव की टीम को प्राप्त हुआ।

इसी तरह फरवरी में ग्राम बोदरा जिला शक्ति के अखिल भारतीय टूर्नामेंट में अन्य प्रदेशों से आए टीमों को हराकर राजनांदगांव महिला कबड्डी टीम एवं बिलासपुर की महिला कबड्डी टीम फाइनल में प्रवेश किया। फाईनल मुकाबला एक तरफ रहा। जिसमें राजनांदगांव की टीम को विजेता का खिताब मिला। 2024 में अभी तक पांच टूर्नामेंट में विजेता होने का गौरव राजनांदगांव टीम को प्राप्त हुआ है। 

छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला कबड्डी संघ के सचिव तुलसी मांडवी, नगर निगम कबड्डी संघ के अध्यक्ष व सचिव महेश साहू एवं तीरथ गोस्वामी तथा कोच हरीश साहू, रोहित पड़ोती, ललित साहू, लखन कोमरे ने टीम को बधाई दी।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news