राजनांदगांव

नए आईजी झा ने संभाला प्रभार, एसपी गर्ग ने की अगुवानी
07-Feb-2024 3:24 PM
नए आईजी झा ने संभाला प्रभार, एसपी गर्ग ने की अगुवानी

2007 बैच के आईपीएस दीपक रेंज के दूसरे आईजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
राजनांदगांव रेंज के नए आईजी दीपक झा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी मोहित गर्ग ने आईजी झा की अगुवानी की। स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईजी को सलामी दी गई। 

ज्ञात हो कि दो दिन पहले राज्य सरकार ने व्यापक फेरबदल में राजनांदगांव आईजी के तौर पर झा को नियुक्त करने के आदेश जारी किया था। झा वर्तमान में डीआईजी हैं। उन्हें प्रभारी आईजी के रूप में राजनांदगांव रेंज भेजा गया है। कल कार्यालयीन समय पर उन्होंने विधिवत चार्ज लिया।

एसपी के रूप में झा ने बस्तर समेत रायगढ़, बिलासपुर, बलौदाबाजार  में अपनी सेवाएं दी। वह महासमुंद, बालोद के भी एसपी रहे। प्रशासनिक सेवा की शुरूआत उन्होंने अविभाजित राजनांदगांव के खैरागढ़ में एसडीओपी के रूप में प्रारंभ की थी। झा को नशाखोरी और अवैध शराब के खिलाफ अभियान के लिए जाना जाता है। 

इधर, पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा समेत जिले के अलग-अलग पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने रेंज के खैरागढ़, कवर्धा और मोहला-मानपुर जिले की मौजूदा स्थिति को लेकर भी जानकारी प्राप्त की। आईजी ने एसपी और एसआईबी कार्यालय का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, अति.पु.अ. राजनांदगांव (आईयूसीएडब्ल्यू) सोनिया उके , नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, डीएसपी् यातायात हेमप्रकाश नायक एवं शहर के थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news