राजनांदगांव

मूलभूत समस्या और ठेके में कार्यरत कर्मियों को वापस लेने की मांग
07-Feb-2024 4:21 PM
मूलभूत समस्या और ठेके में कार्यरत कर्मियों को वापस लेने की मांग

राजनांदगांव, 7 फरवरी। कांग्रेस पार्षद दल ने बुधवार को नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के समक्ष मूलभूत सुविधा और नगर निगम में कर्मचारियों की कमी से संबंधित समस्याओं को लेकर मुलाकात की।  पार्षद दल की ओर से शहर के 51 वार्डों में नागरिकों को बुनियादी समस्याओं के चलते हो रही दिक्कतों की वजह गिनाते कहा कि सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य  समस्याओं से सभी वार्ड के लोग परेशान हैं। जिसमें बोरिंग मरम्मत, सेप्टिक सफाई कार्य, मृत मवेशियों की उचित व्यवस्था एवं बदतर सफाई व्यवस्था शामिल है। 

कांग्रेस पार्षद दल की ओर से आयुक्त को बताया गया कि शहर के गार्डन का उचित रख-रखाव नहीं हो पा रहा है। इसके पीछे लोककर्म विभाग के कर्मचारियों को हटाना एक प्रमुख वजह है। पार्षदों ने नियमित कर्मचारियों की भर्ती पर भी जोर दिया। साथ ही सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों की जगह ठेके में पूर्व में कार्यरत कर्मियों को वापस लेने की भी मांग की। जिससे वार्डों में व्याप्त समस्याओं का हल हो सकता है। एक सप्ताह के भीतर उक्त विषयों पर उचित कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में पार्षदों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रमुख रूप से दुलारी साहू, पूर्णिमा नागदेवे, शरद पटेल, गणेश पवार, अमीन हुद्दा, शरद पटेल, सतीश मसीह, अवधेश प्रजापति, शकीला बेगम समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news