गरियाबंद

गांव में राइस मिल से ग्रामीण परेशान, पहुंचे जनदर्शन
08-Feb-2024 2:13 PM
गांव में राइस मिल से ग्रामीण परेशान, पहुंचे जनदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 फरवरी।
जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के गांव बोरसी के ग्रामीण ,गांव में लगी राइस मिल को लेकर बेहद परेशान हैं। ग्रामीण हुमन साहू कैलाश निषाद बलराम साहू लोकनाथ साहू भारत लाल आदि के अनुसार, ग्रामीणों को जानकारी दिये बिना, साथ ही ग्राम सभा में चर्चा किये बगैर ग्राम पंचायत द्वारा हिन्द फूड इंडस्ट्रीज को एनओसी जारी कर दिया गया। 

ग्राम बोरसी की भूमि खसरा नंबर 228 /3 , 228/4 , 227, 224 पर जब से प्लांट लगना शुरू हुआ तब से ग्रामीण इसका विरोध करते आ रहे हैं। ग्रामीण, तहसीलदार, एसडीएम, थाना प्रभारी, कलेक्टर, विधायक, सांसद तक इस राइस मिल को हटाने की फरियाद कर चुके हैं। किंतु अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है, बल्कि वहां उत्पादन शुरू हो चुका है बताया जा है कि उक्त राइस मिल में स्टीम बायलर भी लगाया गया है, जिससे ग्रामीण अब प्रदूषण को लेकर परेशान और चिंतित हैं। 

ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में भी फरियाद लगाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त राइस मिल की स्थापना अवैधानिक एनओसी लेकर की गई है, इसीलिये ग्राम सभा का आयोजन कर उक्त राइस मिल की एनओसी निरस्त की जाये। जिस महिला सरपंच के रहते एनओसी जारी किया गया, आज जिलाधीश को प्रस्तुत आवेदन में उसी सरपंच तारिणी सिन्हा के हस्ताक्षर है, यानि पहले समर्थन और अब विरोध किया जा रहा है।

राइस मिल स्थापना के पूर्व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी लेना होता है। राइस मिल में ई.टी.पी. प्लांट लगाना आवश्यक होता है, जिसकी लागत लगभग 15 से 40 लाख तक होती है। एक सेक्शन मशीन भी लगाई जाती है जिससे पॉल्यूशन कंट्रोल हो सके। 

वर्तमान में गरियाबंद जिले में धड़ल्ले से राइस मिलें लगाई जा रही है। इस समय जिले धनिक व्यापारी वर्ग का प्रथम पसंदीदा उद्योग व्यापार यही हो गया है। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों की भी चांदी हो रखी है, सो दोनों हाथों से तालियां जोर जोर से बज रही है। अब इन तालियों के शोर में कौन भला ग्रामीणों की सुनता है और किसे प्रदूषण की पड़ी है। गांव की छोडिय़े गरियाबंद नगर के अंदर भी नियमों को दरकिनार कर राइस मिलें संचालित है। नगर के एक मोहल्ले के लोगों का विरोध पिछले एक दशक चला आ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news