गरियाबंद

महतारी वंदन योजना में हितग्राहियों को दिक्कतें
08-Feb-2024 3:24 PM
महतारी वंदन योजना में हितग्राहियों  को दिक्कतें

नवापारा-राजिम, 8 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण गारंटी ‘महतारी वंदन योजना’ के फॉर्म भरने को लेकर क्षेत्र की पात्र महिला हितग्राहियों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए भाजपा मंडल नवापारा के अध्यक्ष उमेश यादव ने इस कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि महतारी वंदन योजना के संबंध में राज्य शासन द्वारा स्पष्ट रूप से नियम-निर्देश जारी करते हुए पात्र महिला हितग्राहियों के पास आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में उनके विकल्प बताए गए हैं, लेकिन जानकारी ऐसी मिल रही है कि फॉर्म भरने के लिए लगाए गए शिविरों में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी हितग्राहियों को भ्रमित कर रहे हैं, जिससे महिलाएं मानसिक तौर पर परेशान हो रही हैं। इसके अलावा शिविरों में फार्म नहीं होने के कारण हितग्राहियों को बाजार से उक्त नि:शुल्क फार्म को 20-20 रुपए में खरीदकर आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है।

 श्री यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों का यह गैरजिम्मेदाराना रवैया असहनीय है, जिसके लिए शासन द्वारा उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की जा सकती है क्योंकि महतारी वंदन योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय स्वयं गंभीर हैं। लिहाजा अधिकारी-कर्मचारी अपने जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर, पात्र हितग्राहियों को मानसिक व आर्थिक परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें ।

 इसके साथ ही श्री यादव ने भाजपा के सभी नगरीय निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि नगरीय निकाय व पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि संबंधित शिविर स्थलों में लगातार अपनी उपस्थिति देते हुए हितग्राहियों के वैकल्पिक प्रमाण पत्र को प्रमाणित कर उन्हें राहत पहुंचाएं। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता शिविरों की लगातार मॉनिटरिंग कर हितग्राहियों को आवश्यक सहायता प्रदान करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news