गरियाबंद

शिशु संरक्षण माह व पल्स पोलियो टीकाकरण का चलेगा अभियान
08-Feb-2024 3:30 PM
शिशु संरक्षण माह व पल्स पोलियो टीकाकरण का चलेगा अभियान

गरियाबंद, 8 फरवरी। जिले में बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पोषण से संबंधित तीन राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। इसके अंतर्गत बच्चों को कृमि से मुक्त करने 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा। साथ ही 16 फरवरी से 22 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शिशु संरक्षण माह मनाया जाएगा। इसके अलावा सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 3 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इन राष्ट्रीय स्तर के अभियानों का जिले में गंभीरता पूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों की तैयारी अच्छे से करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की आवश्यकता अनुसार ड्यूटी लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पोषण के इन राष्ट्रीय अभियानों का संचालन करने के निर्देश दिए।

सीएमएचओ डॉ. के.सी. उरांव ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी व मॉप-अप दिवस 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत बच्चों, किशोर- किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर में वृद्धि, एनीमिया की रोकथाम एवं बौद्धिक विकास के लिए जिले 1 से 19 वर्ष के 2 लाख 41 हजार बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल का सेवन कराया जाएगा। इसके अलावा 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक शिशु संरक्षण माह  का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को विटामिन-ए व 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप सप्ताह में दो बार पिलाया जायेगा। जिले में 9 माह से 5 वर्ष के 52 हजार 165 बच्चों को विटामिन ए एवं 6 माह से 5 वर्ष के 57 हजार 505 बच्चों को आयरन सिरप सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाडिय़ों में पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच व 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा, एवं जो बच्चें छुटे जायेगें उन बच्चों को अतिरिक्त मॉनिटरिंग कर दवा का सेवन कराया जायेगा। इसी प्रकार सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 3 मार्च 2024 को शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जायेगी। इसके अंतर्गत जिले में 90 हजार 982 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 830 टीकाकरण बूथ बनाए जायेंगे। बूथ में जिले के 3 हजार कर्मचारी सक्रिय रूप से टीकाकरण कार्य को सम्पन्न कराएंगे। इसके अलावा घर घर जाकर भी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news