कोण्डागांव

स्कूली बच्चों को पाठ्य साम्रगी वितरित
08-Feb-2024 10:22 PM
स्कूली बच्चों को पाठ्य साम्रगी वितरित

केशकाल, 8 फरवरी। कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गुरुवार को अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम होनहेड़ से मातेंगा तक 14.25 किलोमीटर लंबी इस सडक़ का निर्माण 25.55 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सडक़ का निरीक्षण किया। उन्होंने सडक़ का निर्माण तेजी से करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।

इसके साथ ही होनहेड़ के विद्यालय में आयोजित सभा में भी कलेक्टर श्री दुदावत शामिल हुए। यहां उन्होंने बच्चों को बस्ता तथा पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया। कलेक्टर ने इस दौरान बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि अंचल के विकास के लिए प्रशासन पूरी गति से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें। वे अपने सिकलसेल, एनीमिया जैसी बीमारियों की जांच नि:शुल्क की जा रही है। इसके साथ ही गंभीर बीमारियों के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनवाएं। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे आंगनबाड़ी और पंचायत कार्यालय जाकर महतारी वंदन योजना के तहत अवश्य आवेदन करें।

इस योजना के तहत प्रति माह एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के साथ शामिल होने के इस अवसर पर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news