कोण्डागांव

प्राथमिक शाला में अंगना मां शिक्षा कार्यक्रम
08-Feb-2024 10:24 PM
प्राथमिक शाला में अंगना मां शिक्षा कार्यक्रम

कोंडागांव, 8 फरवरी। विकासखण्ड कोंडागांव अंतर्गत जनपद प्राथमिक शाला बुनागाँव में शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम अंगना मां शिक्षा आयोजित किया गया।

कक्षा पहली और दूसरी में अध्यनरत विद्यार्थियों को घर में ही माताओं के द्वारा खेल खेल में तथा कामकाज के साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हिंदी और गणित विषय को सिखाने सभी बच्चों के माताओं को क्रियाकलाप करके बताया गया।

मास्टर ट्रेनर शिक्षिका रोशनी साहू के द्वारा गतिविधियों जिनमें अंक ज्ञान,अक्षर ज्ञान,आओ शब्द बनाएं, बंडल बनाएं, आंखों में पट्टी बांध कर, बच्चों को चुनौती देकर इकाई दहाई की अवधारणा को गतिविधि के माध्यम से बताया गया। शाला के प्रधान अध्यापक सूरज नेताम ने सभी माताओं को अंगना मां शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों के स्तर को विकसित करने माताओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने आग्रह किया साथ ही कहा कि हमें इस लक्ष्य को 2026 तक सभी बच्चों को बुनियादी शिक्षा ज्ञान प्राप्त कराना है।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक धरम देवांगन,शिक्षिका प्रतिभा जु्र्री,माताएं फूलबती नेताम, रामदुलारी नेताम, मनीषा नेताम,भावदई कौशिक,पदमनी नाग,नीलबती कोर्राम, बसंती पटेल, इंदू सोरी, दीपशिखा नाग,सरिता नेताम, पार्वती यादव, सोनिया नाग, सविता नेताम, नम्रता नेताम,श्यामबती नेताम,और बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news