कोण्डागांव

स्वयंसेवक रयतू एवं साथी कर रहे हैं राज्य स्तर शिविर में बस्तर विवि का नेतृत्व
09-Feb-2024 3:15 PM
स्वयंसेवक रयतू एवं साथी कर रहे हैं राज्य स्तर शिविर में बस्तर विवि का नेतृत्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 फरवरी।
छत्तीसगढ़ शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग, राज्य एनएसएस अधिकारी नीता बाजपाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन ‘विकसित एवं सशक्त छत्तीसगढ़ 2047’ थीम के साथ 5  से 11 फरवरी तक शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय शेजबहार रायपुर में आयोजित किया गया है।

इस शिविर में जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के स्वयंसेवक रयतू कश्यप, कन्या महाविद्यालय कोंडागांव से दिनेश्वरी, केशकाल महाविद्यालय से अनुज एवं सुशीला बस्तर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, और खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बस्तर के संस्कृति को भी दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल, बस्तर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी एल पटेल, जिला संगठक कोंडागांव एस बी कन्नौजे एवं गुण्डाधुर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई ने राज्य स्तरीय शिविर में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों को बधाईयां दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

शशिभूषण कन्नौजे ने बताया कि इस शिविर में बस्तर विश्वविद्यालय से कुल 20 स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं, जिसमें से 4 स्वयंसेवक कोंडागांव जिले से हैं, और इनकी सक्रियता ही इनकी अलग पहचान है। 

उन्होंने यह भी बताया कि समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर एवं सक्रिय रहने के कारण गुण्डाधुर महाविद्यालय के स्वयंसेवक हर साल राज्य स्तरीय शिविर में शामिल होते हैं और अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं। इससे पहले भी गुण्डाधुर महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक तिलक दास, गायत्री पोर्ते, हरेंद्र नाग, मुकेश पोयाम, अजीत कुमार, देवेंद्र सेठिया, देवेश, सलीना ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भाग लिया हैं और बस्तर एवं छत्तीसगढ़ राज्य का बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रतिनिधित्व किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news