जशपुर

शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है- सीएम
11-Feb-2024 2:44 PM
शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है- सीएम

समाज के युवाओं को नशापान से दूर रहने की अपील की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 फरवरी।
कांसाबेल के ग्राम मुडाटोली में अखिल भारतीय कंवर समाज अंचल स्तरीय वार्षिक सम्मेलन सह मिलन समारोह 2024 अंतर्गत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा ही किसी समाज का मूलमंत्र है। 

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा सिर्फ नौकरी तक ही सीमित नहीं है, बेहतर जीवनयापन के साथ राजनीति, व्यापार के क्षेत्र में जाने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण साधन है। आज सरकार द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी अभिभावकों का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें। मुख्यमंत्री श्री साय ने युवाओं में बढ़ते नशा के प्रकोप को रोकने और युवाओं को सही दिशा में ले जाने की अपील की।

ग्राम मुड़ाटोली में आयोजित कंवर समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपके कँवर समाज के और आदिवासी समाज पर भरोसा जताते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। यह समाज के लोगों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि समाज का आशीर्वाद उन पर बना रहे। 

सीएम साय ने आगे कहा कि इस तरह के सम्मेलन के माध्यम से समाज कैसे मजबूत हो इस पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी सरकार बने दो माह ही हुए हैं। इस दौरान 18 लाख से अधिक लोगों के पीएम आवास की स्वीकृति,  2014-15 और 2015-16 का धान का बकाया बोनस किसानों के खाते में अंतरित किया गया। उन्होंने इस साल धान की बम्फर खरीदी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से अगले माह से विवाहित महिलाओं के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा। आप सभी पात्र महिलाएं अपना आवेदन जरूर भरे। मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को  लाभ पहुचाने के लिए प्रति मानक बोरा में वृद्धि करते हुए 5500 रुपये करने और संग्राहकों को बोनस,चरणपादुका का वितरण, परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति सहित अन्य लाभ देने की बात कही।

उन्होंने बताया कि भूमिहीन मजदूरों को साल में 10 हजार की सहयोग राशि भी देने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है। अयोध्या में भगवान श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नि:शुल्क में रामलला का दर्शन कराने की बात भी उन्होंने कही। कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा कि समाज का यह सम्मेलन साल में एक बार अवश्य किया जाना चाहिए ताकि समाज के नई पीढ़ी को समाज की संस्कृति से जोड़ते हुए समाज के विकास को और आगे बढ़ाया जा सकें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या देवी साय, समाज के अध्यक्ष भरत साय, आरपी साय, अशोक साय, सालिक साय, आर एन साय,शिवशंकर साय समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

समाज के भवन के लिए 20 लाख देने की घोषणा
सीएम ने कँवर समाज के सम्मेलन में समाज के पदाधिकारियों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख की राशि देने की घोषणा की। 
मुख्यमंत्री की घोषणा पर समाज के लोगों ने आभार जताया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news