कोण्डागांव

शिक्षा मंत्री से मिला समाधान का आश्वासन
11-Feb-2024 10:38 PM
शिक्षा मंत्री से मिला समाधान का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला कोण्डागांव की एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय महासचिव यशवंत देवांगन,बस्तर संभाग अध्यक्ष शिवराज ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष कौशल नेताम की अगुवाई में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी के निवास पर सौजन्य मुलाकात कर अपनी बात रखी जिसमें संविलयन के पूर्व शिक्षा कर्मी/संविदा शिक्षक शिक्षा गारंटी गुरुजियों की नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर क्रमोन्नत वेतन मान दिये जाने पुरानी पेंशन का लाभ, पदोन्नति व सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने शिक्षा विभाग में प्रचलित लाभ प्रदान करना, शिक्षक एल बी संवर्ग से एल बी शब्द को विलोपित किये जाने सहित अन्य स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर विस्तार से चर्चा किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक के प्रतिनिधि मंडल में रामदेव कौशिक, मनीषा मरई, जयलाल पोयाम, सुकमन नेताम, महेश पटेल, रघुनाथ नेताम,उपेन्द्र ठाकुर,रमेश मरकाम, जोहरी मरकाम, पूनम ठाकुर, मिताली वर्मा आदि रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news