दुर्ग

भिलाई की निजी स्कूल में पैरेंट्स की जमा फीस से 19 लाख का गबन
12-Feb-2024 3:55 PM
भिलाई की निजी स्कूल में पैरेंट्स की जमा फीस से 19 लाख का गबन

काउंटर से कैशियर और दस्तावेज गायब,  मैनेजमेंट सीए रिपोर्ट के साथ पहुंचा थाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 12 फरवरी।
शहर की निजी स्कूल इंदू आईटी में पालकों द्वारा जमा की गयी फीस में 19 लाख से अधिक घोटाले का मामला सामने आया है। स्कूल मैनेजमेंट ने थाना पहुंच इस हेरफेर के लिए स्कूल की कैशियर पर आरोप मढ़ते हुए कार्रवाई की मांग की है। सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी क्षेत्र स्थित स्कूल मैनेजमेंट ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की रिपोर्ट और बैलेंस शीट का लेखा जोखा बतौर प्रमाण प्रस्तुत कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। 

ज्ञात हो कि इंदू आईटी स्कूल मैनेजमेंट ने स्मृति नगर चौकी में मामले की शिकायत की है। शिकायत पश्चात जांच के दौरान मैनेजमेंट से इस संबंध में एकाउंट लेखा जोखा प्रस्तुत करने कहा गया था जो कि जमा कर दिया गया है।

 शिकायत के मुताबिक लगभग 19 लाख गबन का आरोप स्कूल की कैशियर पर लगाया गया है। स्कूल मैनेजमेंट ने पुलिस को बताया कि कैशियर द्वारा हेराफेरी कर बच्चों के माता पिता के दी गई फीस का गबन किया है। स्कूल एकाउंट सेक्सन का लॉग इन आईडी तथा पासवर्ड प्रयोग कर 17 लाख 76 हजार 435 रुपये नगद रसीद काटी गई जिसमें से रुपये 15 लाख 3 हजार 610/- का हिसाब दिया गया और 2 लाख 72 हजार 825 रुपये गबन हुआ। 

आरोप है कि कैशियर ने पालकों द्वारा नगद दी गई रकम के विषय में प्रबंधन को गुमराह करते हुए फर्जी तरीके से ऑनलाइन आई राशि की रसीद बनाकर पालकों को दे दी। गबन राशि को ऑन लाइन बताकर कैशियर ने पहले 12 लाख 23 हजार 649 का गबन किया फिर बैंक से आए रुपये 5 हजार की एक रसीद संबंधित पालक की बनाई। इसी ऑनलाइन एंट्री का पुन: उपयोग करके फर्जी तरीके से नगद देने वाले दूसरे पालक की रसीद बनाई।

 संस्था के भूतपूर्व कर्मचारी के लॉग इन आईडी तथा पासवर्ड से कुल 4 लाख 3 हजार 434 रुपये का और गबन किया गया, जिसमे से 1 लाख 76 हजार 217 की नगद रसीद काटी गई तथा 2 लाख 27 हजार 217 रुपये की ऑन लाइन राशि की रसीद काटी गई। मैनेजमेंट का आरोप है कि कैशियर के कैश काउंटर से दस्तावेज भी लापता हैं। कैशियर द्वारा कैश काउंटर से संबंधित एक चाबी भी वापस नहीं की गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news