दुर्ग

छत्तीसगढ़ सरकार हर जरूरतमंद बहनों की विवाह के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी-ललित चंद्राकर
12-Feb-2024 4:13 PM
छत्तीसगढ़ सरकार हर जरूरतमंद बहनों की विवाह के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी-ललित चंद्राकर

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 फरवरी। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हनोदा में 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा भुनेश्वर यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, मंडल भाजपा अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू उपस्थित रहे

 इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की सरकार प्रतिबद्ध है कि हर जरूरतमंद मदद कर सके विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनका जीवन उत्थान हो यह हमारे छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। आज इस योजना के माध्यम से 55 सामूहिक विवाह करने वाले वर वधु को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं आने वाले समय में सामूहिक विवाह का आयोजन और भी किया जाएगा समाज कल्याण विभाग मे संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। साथ ही विधायक ललित चंद्राकर जी ने ग्राम हनोदा की प्रशंसा करते हुए समस्त ग्रामवासियों को ग्राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित किया।

इस अवसर पर कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग योगिता चंद्राकर सरपंच तेजराम चंदेल विकास चंद्राकर दिनेश पटेल दौलत यादव देवीलाल साहू पंचूराम कुंभकार प्रकाश पटेल राजकुमार साहू राजेश साहू मोहन साहू मनोज, चुम्मन लाल जी,दानेश्वर यादव जितेंद्र चंद्राकर चतुर साहू परमानंद चंद्राकर गणेश राम साहू एवं समस्त ग्रामीणजन एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news