कोण्डागांव

बिजली तार की चपेट में सरकारी कर्मी घायल, रायपुर भेजा
12-Feb-2024 5:02 PM
बिजली तार की चपेट में सरकारी  कर्मी घायल, रायपुर भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 12 फरवरी।
केशकाल तहसील कार्यालय के रीडर बिदेराम नेताम आज सुबह 9 बजे आसपास 11 केव्ही बिजली के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल आसपास के मजदूरों ने उठाकर केशकाल अस्पताल में भर्ती करवाया। 

बताया जा रहा है कि रीडर बिदेराम नेताम स्वामी आत्मानंद स्कूल के पीछे अपने परिचित के नए मकान को देखने थे। तभी वह अचानक ही मकान की छत ऊपर से गुजरी 11 केव्ही तार के चपेट में आ गए। बिजली करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गए, जिसे देखते ही आसपास के मजदूरों ने केशकाल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु रायपुर भेजा गया। 

बताया जा रहा है कि नए मकान के ऊपर से गुजरी 11 केव्ही बिजली तार को हटाने के लिए के मकान मालिक द्वारा कई दिनों पहले विद्युत विभाग में आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक विभाग द्वारा उक्त बिजली को शिफ्टिंग नहीं की गई। यदि समय रहते तार शिफ्ट कर दिया गया होता तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती। इधर घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल तहसीलदार आशुतोष शर्मा भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने रीडर बिदेराम से मिलकर उनका हाल जाना, साथ ही बेहतर इलाज हेतु डॉक्टरों को निर्देशित भी किया। 

प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजा गया
इस बारे में केशकाल बीएमओ अमृतलाल रोहलेडर ने बताया कि तहसील ऑफिस के रीडर को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जिसका हमारे द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चूंकि बिजली का करंट शरीर के आधे हिस्से में पहुंच गया है, जिसके बेहतर इलाज हेतु उन्हें रायपुर भेजा गया है। 

इस संबंध में सहायक अभियंता एल.एस टेकाम ने बताया कि कुछ दिन पहले उपभोक्ता ने तार शिफ्टिंग के लिए आवेदन किया था, लेकिन कार्यादेश न मिलने के कारण शिफ्टिंग नहीं हो पाई थी। चूंकि मकान मालिक द्वारा तार शिफ्टिंग से पहले ही निर्माण कार्य पूरा करवा दिया गया है, जो कि पूर्णत: अनुचित है, इसी कारण यह दुर्घटना हुई है। जैसे ही हमें कार्यादेश मिलेगा, तत्काल शिफ्टिंग का कार्य करवा दिया जाएगा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news