कोण्डागांव

राज्य स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर, केशकाल के स्वयं सेवकों ने लिया भाग
13-Feb-2024 2:44 PM
राज्य स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर, केशकाल के स्वयं सेवकों ने लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल,13 फरवरी।
उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा संचालित सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर ‘सशक्त एवं विकसित छत्तीसगढ़  2047’ थीम का आयोजन 5 से 11 फरवरी तक शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सेजबहर रायपुर में हुआ। इस शिविर में 9 विश्वविद्यालयों से संबद्ध 33 महाविद्यालयों के कुल 223 स्वयंसेवकों ने भाग लिया । 

महेश बघेल जी दंडकारण्य महाविद्यालय केशकाल की ओर से 2 स्वयंसेवकों सुशीला सलाम एवं अनुज कुमार पोटाई शामिल हुए। बस्तर विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों जैसे चारामा,  कांकेर, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, जगदलपुर, एवं दंतेवाड़ा से इस कैंप में कुल 20 स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दी।

कार्यक्रम अधिकारी के रूप में केशकाल महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तोरण लाल साहू का चयन इस विश्वविद्यालय के नेतृत्व के लिए किया गया। इस शिविर में बस्तर ने अपनी एक अलग ही सांस्कृतिक पहचान बनाई। विभिन्न प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धा जैसे रुमाल झपट्टा, रिले रेस में प्रथम तथा रस्साकसी में द्वितीय स्थान भी प्राप्त कर बस्तर का गौरव बढ़ाया। 

रासेयो जिला संगठक एस बी कनौजे एवं बस्तर समन्वयक डी एल पटेल ने पूरी टीम को बधाई देते हुए स्वयंसेवकों की उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news