कोण्डागांव

ग्रामीण शिविर, रैली समेत कई आयोजन
13-Feb-2024 10:18 PM
ग्रामीण शिविर, रैली समेत कई आयोजन

कॉलेज विद्यार्थियों ने किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 फरवरी। सोमवार को शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के समाजशास्त्र विभाग द्वारा सम्बलपुर में एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. चेतनराम पटेल के निर्देशन एवं डॉ. किरण नुरुटी विभागाध्यक्ष- समाजशास्त्र के मार्गदर्शन में किया गया ।

ग्रामीण शिविर के अंतर्गत जनजागरूकता रैली में नशा मुक्ति, यातायात सुरक्षा, स्वास्थ्य की देखरेख एवं स्वच्छता संबधी मुद्दे के प्रति महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात् ग्रामीणों एवं स्कूल के विद्यार्थियों के मनोरंजन लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत रस्सी खींच, मटकी फोड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, स्लो सायकल रेस तथा बिन्दी लगाओ प्रतियोगिता रखा गया। इन सभी खेलों में ग्रामीण एवं विद्यार्थी ने उत्साहित होकर भाग लिया ।

इन विभिन्न खेलों के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, एनीमिया परीक्षण, दंत परीक्षण, नेत्र परीक्षण तथा दवाई का वितरण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला चिकित्सालय कोंडागांव के टीम द्वारा विशेष सहयोग किया गया।

 तत्पश्चात् मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गांव के सभी स्कूल के विद्यार्थी एवं समाजशास्त्र के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत प्रस्तुत किये ।

मुख्य अतिथि शकुंतला पोयाम सरपंच ग्राम पंचायत सम्बलपुर, विशिष्ट अतिथि ललिता लकड़ा उपसंचालक अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, कोण्डागांव, विशेष अतिथि नरेन्द्र सोनी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं बुधराम नेताम भूतपूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत सम्बलपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. चेतनराम पटेल प्राचार्य शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महविद्यालय कोण्डागांव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम सम्बलपुर के सभी विद्यालय के शिक्षकगण, समस्त पंचायत कर्मचारी, मितानिन, समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

अतिथियों के स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. किरण नुरुटी ने किया तथा अतिथियों ने समाजशास्त्र का महत्व एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत किया।

विभिन्न खेल में विजेता प्रतिभागियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए विद्याथियों को प्रशस्ति पत्र एवं ईनाम के माध्यम से पुरस्कार अतिथियों के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन एवं आभार वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे द्वारा समस्त ग्रामवासियों, शिक्षकगण, पंचायत कर्मचारी, स्कूल के छात्र-छात्राओं, अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

 इस शिविर में महाविद्यालय के एम. ए. समाजशास्त्र के समस्त विद्यार्थियों एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. पुरोहित सोरी,  शशिभूषण कन्नौजे, रूपा सोरी,  विनय देवांगन, नसीर अहमद,  अर्जुन नेताम, समलेश पोटाई,  अश्वनी ठावरे, सोनल मेश्राम, हनी चोपड़ा, गजेन्द्र वर्मा,  किरण मरकाम,  नंद कुमार, अनिता उसेंडी, सायरा बेगम कुरैशी, आसना, खुशबू, लक्ष्मीदास मानिकपुरी, रवि सूर्यवंशी, भावना,  शरद चन्द्रवंशी ,  रामेश्वरी, नीता, शिल्पा, पूर्णिमा, हितेन्द्र वर्मा, मनीष नेताम एवं अन्य महाविद्यालय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news