कोण्डागांव

आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन, कई स्पर्धा
13-Feb-2024 10:19 PM
आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन, कई स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 फरवरी। उड़ान कीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत शामपुर मारागांव में आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार नेताम जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी कोंडागांव, अध्यक्षता राजेंद्र नेताम सरपंच एवं विशेष अतिथि संजय कुमार उइके प्रदेश अध्यक्ष रहे।   

अतिथियों, आयोजक उड़ान एवं युवा विकास संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार मंडावी एवं आयोजक समिति अध्यक्ष जगदीश नेताम घनश्याम नेताम उपाध्यक्ष, देवेश कुमार सचिव, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष, ग्रामवासियों के सहयोग से  जिले में पहली बार आदिवासी युवक- युवती परिचय सम्मेलन आयोजित की गई, जिसमें रंगोली ,पैदल चाल में प्रथम दलसिंग सोरी, शंकर सोरीद्वितीय, चित्रकला-किशन लाल पाथरी प्रथम, दीपक मरकाम द्वितीय ,भाषण प्रतियोगिता एवं आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे बस्तर संभाग से प्रतिभागी बढ़-चढक़र हिस्सा लिए और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिए।

मुख्य अतिथि पवन नेताम ने लोगों को आदिवासी संस्कृति की रखरखाव एवं कलचर को बचाने के संबंध में विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे एवं हमारे गोड़ समुदाय के विभिन्न वक्ताओं ने युवा -युवती परिचय सम्मेलन में अपने-अपने विचार लोगों के बीच प्रकट किये।

कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं आदिवासी संस्कृति रखरखाव एवं आदिवासी कलर एवं वेशभूषा को रखरखाव करना एवं युवाओं को अपने-अपने विचारों को व्यक्त करने का यह मंच प्रदान करना है।

उड़ान क्रीड़ा एवं युवा का संस्थान छत्तीसगढ़ के सदस्य  हेमलाल मांडवी बिसलाल नेताम मीडिया प्रभारी नवीन यूके शिक्षक, भारत लाल मंडावी संस्थापक, कमलेश मरकाम, गणेश मनुष्य मांडवी संजय विकी मुन्नाराम सॉरी हेमेंद्र सोरी हेमेंद्र लाल,  संगीता सोरी, हेमंत मंडावी एवं ग्रामवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news