दुर्ग

परमेश्वरी महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा
15-Feb-2024 3:57 PM
परमेश्वरी महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 15 फरवरी। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन बसंत पंचमी की तिथि को परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में किया गया। परमेश्वरी महोत्सव में देवांगन समाज के 20 विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय, 28 विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान तथा समाज के 85 विशिष्ट दानदाताओं, समाजसेवियों एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

समाज के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा प्रकाशित समाज की पत्रिका ‘आवरण’ के 27वें अंक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

परमेश्वरी महोत्सव की शुरुआत में प्रात: 9 बजे डीपीएस चौक रिसाली से देवांगन समाज की इष्ट देवी माता परमेश्वरी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, जो आजाद मार्केट चौक, प्रगति नगर मार्ग से होते हुए प्रगति नगर स्थित कार्यक्रम स्थल परमेश्वरी भवन पहुंची। यहां पर परमेश्वरी मंदिर में सामूहिक आरती के साथ ही प्रात: 10 बजे से दिन भर चलने वाले विविध मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

परमेश्वरी महोत्सव के मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू थे। पूर्व विधायक अरूण वोरा, पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन, राज्य खनिज निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन, रिसाली निगम की महापौर शशि सिन्हा, देवांगन कल्याण समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सलाहकार तुलसीराम देवांगन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

आरंभ में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने स्वागत भाषण में समिति की उपलब्धियों एवं रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि देवांगन समाज संगठित और शिक्षित समाज है। उन्होंने कहा कि देवांगन समाज ने श्रीमद्भागवत कथा, शिव महापुराण जैसे धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की जो शुरुआत की है, वह बहुत सराहनीय है। समारोह को पूर्व विधायक अरुण वोरा, डॉ बालमुकुंद देवांगन, गिरीश देवांगन, प्रदीप देवांगन, तुलसीराम देवांगन ने भी संबोधित किया।

महोत्सव में देवांगन समाज के प्रदेश, जिला, ब्लाक एवं मंडल स्तर के सामाजिक पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुमन देवांगन एवं हिमांशु देवांगन ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल एवं आभार प्रदर्शन सचिव विनोद ने किया।

कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सलाहकार भूषण लाल देवांगन, मुरलीधर देवांगन, रामानंद देवांगन, डॉ सूर्य मंगल देवांगन सहित  बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news