राजनांदगांव

शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र महिलाएं आवेदन भरने से वंचित न हो- कलेक्टर
15-Feb-2024 4:24 PM
शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र महिलाएं आवेदन भरने से वंचित न हो- कलेक्टर

निर्धारित समय पर आवेदनों की एंट्री करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनपद पंचायत को होनी चाहिए। इसके अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में ग्राम पंचायतों को शामिल करें। 

उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही शहरी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र महिलाएं आवेदन भरने से वंचित न हो। इसके लिए बीएलओ की सेवाएं लेते उनमें जागरूकता लाई जा सकती है। शासन द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने यह योजना प्रारंभ की गई है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष तौर पर ध्यान देते कार्य करने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जिन्हें शासन की योजनाओं के अंतर्गत पेंशन प्राप्त हो रहा है, उन्हें आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय पर सभी आवेदनों की एण्ट्री हो जानी चाहिए। इसके बाद दावा आपत्ति की तैयारी करें तथा फार्म का सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं के तहत भौतिक लक्ष्य एवं वित्तीय लक्ष्य की जानकारी योजनावार सभी विभाग भेंजे। विभाग की उपलब्धियों के अलावा आगे की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिन्हें राशि का भुगतान किया गया है, लेकिन जिन्होंने आवास का निर्माण प्रारंभ नहीं किया है, उनका कार्य निरस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में दिए। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी संरचना के रूप में होना चाहिए। किसानों के खेत में पानी व्यवस्था के लिए नहर मरम्मत, नहरों को सुदृढ़ीकरण एवं अन्य कार्य सिंचाई विभाग के माध्यम से सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने ऐसे कार्यों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news