दुर्ग

गनियारी महोत्सव में 17 से होगा प्रदेश भर के कलाकारों का जमावड़ा
16-Feb-2024 3:43 PM
गनियारी महोत्सव में 17 से होगा प्रदेश भर के कलाकारों का जमावड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 फरवरी।
गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति के द्वारा गनियारी लोक कला महोत्सव का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी को किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर  निर्मल कोसरे ने बताया कि यह महोत्सव विगत 14 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ लुप्त होती छत्तीसगढ़ की लोक विधाओं को जीवित रखना है।

17 फरवरी को सुबह 11 बजे इस महोत्सव का शुभारंभ होगा। प्रथम दिवस पारस बोध सतनाम चौका पार्टी ओखर जिला दुर्ग, जय सरस्वती संगम रामधुनी मंडली भार्रीगांव जिला बालोद, संदेसिया सतनाम पंथी पार्टी बैजीकला जिला कबीरधाम, श्री कृष्ण फाग मंडली गातापार जिला धमतरी, कहीं देबे सुवा ला संदेश सहसा पलारी जिला बलौदाबाजार, राम दरिया  दिनेश वर्मा एवं खिलेश यादव जिला दुर्ग, तारा कुलकर्णी सतनाम भजन जिला रायपुर एवं लोक छाया  छाया चंद्राकर की प्रस्तुति होगी।

द्वितीय दिवस 18 फरवरी को जय धरती मां की बेटी पंडवानी रुआबांधा जिला दुर्ग , चंचल ज्योति मानस परिवार छुही जिला धमतरी, अजय बाल समाज जस झांकी परिवार सिरसाखुर्द जिला दुर्ग, जय बूढ़ादेव आदिवासी करमा नृत्य कोदवा गंडई जिला खैरागढ़, कुमारी कल्याणी बारले एवं साथी भरथरी भिलाई, रंग झमाझम बालिका पंथी पार्टी सुखरी जिला बालोद, श्री कृष्ण राऊत नाच मंडली सेमरा जिला रायपुर, महतारी के मया छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी चिखली जिला मानपुर मोहला एवं सुनील सोनी नाइट की रंगारंग प्रस्तुति होगी।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डोमनलाल कोर्सेवाडा (विधायक अहिवारा), अध्यक्षता पद्मश्री डॉ.आर एस बारले, विशिष्ट अतिथि सीता साहू, इंद्रजीत सिंह छोटू, अशोक अग्रवाल, पंकज सिंह  होंगे। समापन एवं सम्मान समारोह के अतिथि चैतन्य बघेल , अध्यक्षता राजेंद्र साहू, (प्रदेश महामंत्री) कृष्णा चंद्राकर, (सभापति भिलाई चरोदा),  सुजीत बघेल, (संयुक्त महामंत्री), सुरेश सिंघानी एवं  देवेंद्र सतीजा के आतिथ्य में संपन्न होगा।

इस अवसर पर पद्म भूषण डॉ तीजन बाई, पद्मश्री डॉ आर.एस. बारले, श्रीमती दिनेश चतुर्वेदी,  डॉ सी.बी.एस बंजारे, लीलाधर वर्मा, डॉ राम मनोहर कुर्रे,  अप्पल नायडू,  के. के. खेलवार, बी.एल. कुर्रे, एस. आर. बांधे का सम्मान किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news