सरगुजा

बलरामपुर के पूर्व कलेक्टर व जिपं सीईओ के खिलाफ न्यायालय में परिवाद पेश
17-Feb-2024 8:35 PM
बलरामपुर के पूर्व कलेक्टर व जिपं सीईओ के खिलाफ न्यायालय में परिवाद पेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 फरवरी।
बलरामपुर के पूर्व कलेक्टर विजय दयाराम एवं जिला पंचायत सीईओ रैना जमील के विरुद्ध आरोप लगाते हुए डीके सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रज्ञा योजना के तहत करोड़ों रुपए की घटिया चाइना एलइडी टीवी खरीदी के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानुजगंज के न्यायालय में धारा 156(3) दंड प्रकरण संहिता के तहत परिवाद पेश किया है।

आरोप है कि बलरामपुर जिले में प्रज्ञा योजना के तहत करोड़ों रुपए के घटिया चाइना एलइडी टीवी मार्केट रेट से ज्यादा देर तक अधिकारियों से मिली भगत कर स्कूलों में खरीदी करने के संबंध में शिकायत की गई तथा यह भी शिकायत में बताया गया कि शासकीय प्राथमिक पाठशाला स्कूल में प्रज्ञा योजना के तहत बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सभी विकासखंड के ग्राम पंचायत में बगैर निविदा,टेंडर निकाले, ना तो ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित किए बगैर करोड़ों रुपए का चाइना एलइडी टीवी अपने चेहरे दुकानदार से सेटिंग कर मोटी कमीशन खोरी में आनन फानन में खरीदी की गई 98 सेंटीमीटर 40 इंच का माइक्रोमैक्स चाइना एलइडी का मार्केट में करीबन 22000 रुपए में बेची जा रहे हैं जिसका बिलिंग 31 से 35 हजार रुपए की जा रही है। एलइडी टीवी खरीदी में लाखों रुपए का अनियमितता की गई है।

ऐसा ही मामला जिला बलरामपुर के समस्त ब्लॉकों में देखने को मिल रहा है ग्राम पंचायतों में एक मॉडल स्कूल के रूप में चयन कर प्राथमिक पाठशाला स्कूल में छात्र छात्राओं को 98 सेंटीमीटर 40  इंच का एलइडी टीवी लगाकर उसी में मेमोरी डालकर मॉडल ग्रुप में छात्र-छात्राओं को अध्ययन करना है जिससे शिक्षा स्तर पर सुधार हो सके।

जिला बलरामपुर के समस्त ग्राम पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा टीएल मीटिंग में सरपंच सचिवों को दबाव बनाकर कहा गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक प्राथमिक शाला में एलईडी टेलीविजन लगाना है, एक दुकानदार प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर एलइडी टीवी लगाएगा उसका भुगतान तत्काल कर देगा, हम लोगों का नाम नहीं आना चाहिए ऐसा कह कर प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के ऊपर दबाव  बनाकर घटिया टेलीविजन खरीदी कराया गया है और ज्यादा का बिल बनाकर मोटी कमीशन खाई गई है।

जबकि भंडारण क्रय अधिनियम के तहत 5000 रुपए से अधिक की सामग्री खरीदने के लिए निविदा, इश्तिहार, 3 कोटेशन, ग्राम पंचायत में एक बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पारित की जाती है उसके बाद जिसका कम दर हो उसे सामग्री का आर्डर दिया जाता है। मगर यहां पर ऐसा कोई भी नियम का पालन नहीं किया गया है तथा सभी नियमों को ताख पर रखकर कमीशन खोरी में बलरामपुर जिले के समस्त विकासखंडों में करोड़ों रुपए की चाइना एलइडी टीवी खरीदी कर ली गई है।

जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत में चाइना एलइडी माइक्रोमैक्स 98 सेंटीमीटर 40 इंच टीवी करोड़ों रुपए की खरीदी कर प्राथमिक पाठशाला के स्कूलों में लगा दी गई, जिसका कोई गारंटी अवधि नहीं है कभी भी खराब हो सकती है, मार्केट में सैमसंग, एलजी, वीडियोकॉन, संसुई, सोनी आदि कंपनी भी है जिसका निविदा क्यों नहीं निकल गई यह चर्चा का विषय  बना हुआ है कि नियम कानून को ताकत पर रखकर शासकीय राशि का खोलकर खेल खेला गया है।  
 
उक्त जांच रिपोर्ट से शासकीय राशि का दुरुपयोग प्रमाणित है जिसकी वसूली कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को करना था साथ ही साथ शासकीय राशि का फजी तरीके आहरण करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना पर दर्ज करना था लेकिन कलेक्टर विजय दयाराम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रैना जमील के द्वारा उपरोक्त जांच रिपोर्ट को अपने कार्यालय में दबा कर रख दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news