राजनांदगांव

पी-4 सद्भावना क्रिकेट का शुभारंभ
18-Feb-2024 2:35 PM
पी-4 सद्भावना क्रिकेट का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शनिवार शाम को  दिग्विजय स्टेडियम मैदान में रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर न्यायाधीश दीपक गुप्ता, एडीजे थॉमस एक्का, विशेष न्यायाधीश भूपत साहू, कलेक्टर व आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने खेल प्रेमियों की सराहना करते कहा कि  जिस प्रकार यहां की हॉकी स्पर्धा  80 वर्षों से लगातार संचालित हो रही है, ठीक उसी तरह इस क्रिकेट प्रतियोगिता की ख्याति अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि   प्रतियोगिता के जो नियम हैं, वह अपने आप में ही अनोखे हंै। जिससे खिलाडिय़ों के साथ ही दर्शकों में भी मनोरंजन के साथ आनंद पैदा करता है और सभी वर्गो में सद्भावना का संदेश भी देता है।

दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने आयोजन के लिए खेलधानी के साथ ही आयोजकों व खिलाडिय़ों को बधाई देते कहा कि इस आयोजन का जो मुख्य उद्धेश्य है, वह सभी में सद्भावना बने रहने के साथ ही हर वर्ग की भागीदारी हो, यह एक अच्छा संदेश है। इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से संयुक्त कलेक्टर व स्टेडियम के प्रभारी अधिकारी  खेमलाल वर्मा ने आयोजन की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर अतिथियों ने मैदान पर पहुंचकर डॉक्टर इलेवन व पुलिस इलेवन के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर दोनो टीमों को  शुभकामनांए दी।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से आयोजन समिति के सचिव व आयुक्त अभिषेक गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा,  एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, सीएसपी अमित पटेल, जितेन्द्र मिश्रा, शंशाक तिवारी, सचिन अग्रहरि, सौरभ मिश्रा, योगेश बागडी, भावेश बैद, ललित भंसाली, डॉ.प्रकाश खुटे, गणेश प्रसाद शर्मा, कमलेश सिमनकर, रूपेश दुबे, संजय सिंगी, दीपांकर खोब्रागढे, मनोज चौहान, ललित ठाकुर, लक्ष्मण लोहिया, तीरथ गोस्वामी, विपिन ठाकुर, शरद श्रीवास्तव अन्य ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news