राजनांदगांव

कलेक्टर ने आत्मा प्रबंधन कमेटी की ली बैठक
18-Feb-2024 3:01 PM
कलेक्टर ने आत्मा प्रबंधन  कमेटी की ली बैठक

राजनांदगांव, 18 फरवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एक्सटेंशन रिफॉम्र्स आत्मा योजनांतर्गत आत्मा प्रबंधन कमेटी बैठक ली। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। 

कलेक्टर अग्रवाल ने ग्राम स्तर पर किसानों से चर्चा कर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, रेशमपालन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदर्शन, शैक्षणिक भ्रमण एवं कृषक समूह निर्माण गतिविधियों के साथ आवश्यक रोजगार मूलक कार्यों को शामिल करते कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिए।  कलेक्टर  ने शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण से लाभान्वित किसानों का प्रशिक्षण विषयवार डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण उपरांत किसानों के जीवन स्तर एवं कृषि प्रणाली में हुए सकारात्मक परिवर्तन का प्रचार-प्रसार अन्य कृषकों तक किया जा सके। जिससे अन्य किसान भी सफल किसानों की भांति लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण और प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को नई तकनीक और आधुनिक खेती-किसानी के प्रति जागरूक किया हो, ऐसे विकासखंड स्तर के 5 उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाए। 

कलेक्टर अग्रवाल ने शहर में मॉर्डन आईस्क्रीम पार्लर खोलने के लिए स्थान चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ कोदो-रागी की इडली, चीला, अंबाड़ी जूस, बेल जूस एवं जैविक सब्जी-फल, दूध का भी विक्रय किया जाएगा। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत स्ट्रॉबेरी की खेती कट फ्लावर आदि की खेती की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य विभाग को मांगुर मछली, प्रॉन कल्चर को वार्षिक कार्ययोजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। 

बैठक में उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डे,  शिल्पा अग्रवाल,  उद्यानिकी राजेश शर्मा, वेटनरी असिस्टेंट सर्जन डॉ. ममता मेश्राम, फिशरीज इंसपेक्टर वर्तिका ठाकुर,  जितेन्द्र मेश्राम उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news