राजनांदगांव

पी-4 सद्भावना लीग क्रिकेट : पुलिस प्रशासन, प्रेस की आसान जीत
19-Feb-2024 1:01 PM
पी-4 सद्भावना लीग क्रिकेट : पुलिस प्रशासन, प्रेस की आसान जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 फरवरी।
पुलिस इलेवन ने डॉक्टर इलेवन को, प्रशासन इलेवन ने टैक्स बार एसोसएिशन को और प्रेस क्लब ने नागरिक इलेवन बी को आसान मैचों में पराजित करते प्रारंभ हुई पी-4 सद्भावना लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना विजय अभियान प्रारंभ किया।

प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक के संयुक्त तत्वावधान में दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाट मैच में पुलिस इलेवन ने डॉक्टर इलेवन को 10 विकेट से आसानी से हरा दिया। डॉक्टर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते 7 विकेट पर महज 17 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पुलिस के ओपनिंग बल्लेबाज पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल की जोडी ने जीत के लिए आवश्यक 18 रन महज 1.5 ओवर में ही बना लिए। दूसरे मैच में प्रशासन इलेवन ने टैक्स बार को 6 विकेट से पराजित किया। टैक्स बार की टीम पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 44 रन बनाए थे। जिसमें सुमित चौरसिया ने 12 रन बनाया। इसके जवाब में प्रशासन इलेवन के शुरूआती  बल्लेबाज मैदान में उतरे, लेकिन प्रारंभिक 3 बल्लेबाज महज 3 रन पर ही आउट हो गए। जिसके बाद नितिन गौर 13 रन व चंद्रकृष्ण महिपाल ने 12 रन ने पारी को संभाला और अपनी टीम की जीत के लिए आवश्यक 45 रन 4 विकेट खोकर बना लिए। सौरभ मिश्रा व रविन्द्र ने प्रशासन इलेवन के लिए अच्छी गेंदबाजी की।  तीसरे मैच में प्रेस क्लब ने नागरिक इलेवन बी को 13 रन से हराकर अपना विजय अभियान प्रारंभ किया। 

प्रेस क्लब के कप्तान प्रमोद शेंडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 68 रन बनाए। जिसमें गोंविद साहू 18 रन, विपिन ठाकुर 10 रन का योगदान था। प्रेस क्लब के 68 रन की पीछा करने  उतरी नागरिक इलेवन बी की टीम 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी। जिसमें सैंकी बग्गा ने 17 रन बनाए। प्रेस की ओर से सूरज यदु ने 2 व ललित ठाकुर 1 विकेट लिए।

मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहले मैच में मिलन सिंह पुलिस इलेवन, दूसरे मैच में सौरभ मिश्रा प्रशासन इलेवन व तीसरे मैच गोंविंद साहू प्रेस क्लब को भवेश बैद द्वारा प्रदत आकर्षक मैन ऑफ  द मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।
आज शाम होंगे 4 मैच
 

आज 19 फरवरी को शाम से 4 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच संध्या 5 बजे नागरिक इलेवन बी विरूद्ध नागरिक इलेवन, दूसरा मैच 6.15 बजे  नागरिक इलेवन सी विरूद्ध नगर निगम, तीसरा मैच 7.30 बजे न्यायलाय इलेवन विरूद्ध टैक्स बार एवं चौथा मैच 8.30 बजे प्रेस क्लब विरूद्ध पुलिस इलेवन के बीच खेला जाएगा।

जैनमुनि आचार्य विद्यासागर को दी श्रद्धांजलि
प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक, के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समिति द्वारा जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज के देवगमन की सूचना पर तत्काल एक आवश्यक बैठक दिग्विजय स्टेडियम में आहूत कर पदाधिकरियों और सदस्यों ने आचार्य विद्यासागर महाराज के ब्रम्हलीन होने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पी-4 में रविवार को होने वाले समस्त आयोजन व मैचों को स्थागित कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news