राजनांदगांव

स्वदेशी मेले में उमड़ी भीड़
19-Feb-2024 3:20 PM
स्वदेशी मेले में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 फरवरी। स्वदेशी मेले में शनिवार को बड़ी संख्या में राजनांदगांव की जनता ने पहुंचकर मेले का आनंद लिया और स्वदेशी उत्पादों को क्रय करते प्रशंसा की।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष जगदीश पटेल ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता स्वदेशी मेले की सफलता पर निर्भर है और प्रसन्नता का विषय है कि अब जनता डिजिटल युग में जागरूक होते जा रही है। इसके पीछे प्रिंट मीडिया तथा सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका भी है। लोग अब सामान खरीदने में भी देश की भलाई को समझने लगे हैं।

स्वागत समिति के अध्यक्ष विनोद डढ्ढा एवं योगेश बागड़ी ने बताया कि देशभर से विभिन्न स्वदेशी उत्पाद मेले में लगाए गए हैं। 100 से अधिक दुकानों के माध्यम से लाखों की संख्या में स्वदेशी उत्पाद मेले में उपलब्ध है। मेले के सह संयोजक राजा मांखीजा एवं किशुन यदु ने जिले की सभी जनता से मेले में उपस्थित का आह्वान किया।

 रंगोली प्रतियोगिता के परिणाम

शनिवार को दोपहर 2 बजे से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक श्रद्धा पोपट एवं रितेश देवांगन ने परिणाम घोषित करते बताया कि प्रथम वर्ग में 12 से 17 वर्ष के प्रतिभागी शामिल किए गए थे। जिसमें प्रथम दिव्या वर्मा, द्वितीय महक शर्मा व तृतीय तनिष्का चौरसिया रही। इसी तरह 17 वर्ष से अधिक लोगों के लिए था। जिसमें प्रथम अजय चौरसिया, द्वितीय लोकेश लारिया एवं तृतीय शारदा अग्रवाल रही। वहीं श्रीफल सजाओ स्पर्धा के प्रभारी वर्षा सिन्हा, एकता अग्रहरि एवं करुणा राजपूत ने बताया कि सीनियर ग्रुप में ज्योति गायधने प्रथम, द्वितीय श्रद्धा साहू व तृतीय शारदा अग्रवाल रही। जूनियर ग्रुप में डिंपल यादव व डिंपल चौरसिया प्रथम, द्वितीय डार्विन साहू ने हासिल किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news