राजनांदगांव

20 आवेदनों का तत्काल निराकरण
19-Feb-2024 3:21 PM
20 आवेदनों का तत्काल निराकरण

राजनांदगांव, 19 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत फुलकोड़ो में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी द्वारा किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुधन विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग, जिला सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के जिलाधिकारियों द्वारा शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई।

 इस अवसर पर कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि ग्रामीणजन शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा यहां आपकी समस्याओं का समाधान करने उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां आपकी समस्याओं का समाधान करने के साथ ही आप सभी को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए गए। प्राप्त आवेदनों का उचित निराकरण किया गया। यहां आयोजित शिविर में 55 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 20 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही त्वरित निराकरण किया गया। लंबित 35 आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित किया गया है।

 कार्यक्रम में अपर कलेक्टर दिप्ती गौते, परियोजन निर्देशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर मोहम्मद हनीश खान सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news