सरगुजा

मार्केटिंग में लाखों कमाने का झांसा देकर ठगी
19-Feb-2024 8:32 PM
मार्केटिंग में लाखों कमाने का झांसा देकर ठगी

  सैकड़ों युवक-युवतियां पहुंचे एसपी दफ्तर  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,19 फरवरी। अंबिकापुर में एक मार्केटिंग कंपनी वर्चुअल फैशन द्वारा मार्केटिंग में लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार हुए सैकड़ों युवक-युवतियों ने सोमवार को सरगुजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

शिकायत में बताया गया कि मार्केटिंग कंपनी वर्चुअल फैशन द्वारा कंपनी में नौकरी के नाम पर ज्वाइन कराया जाता है। कंपनी का ऑफिस अंबिकापुर मनेन्द्रगढ़ रोड में स्थित है। इसके बाद वहां फैशन के क्षेत्र में काम करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि ज्वाइनिंग के दौरान मार्केटिंग के जरिए अच्छी आय देने का झांसा दिया जाता है, वहीं ज्वाइनिंग से पहले युवक युवतियों से प्रोडक्ट देने की बात कहकर किसी से 14 हजार तो किसी से 35 से 70 हजार रुपए ले लिया गया और कहा गया कि आगे बढऩे के लिए हर सदस्य को चार और सदस्यों को जोडऩा होगा। बाद में न तो किसी को कोई प्रोडक्ट दिया गया और न ही पैसा दिया गया। पैसा वापस मांगने पर कम्पनी के लोग लगातार टाल-मटोल करते हैं।  पुलिस द्वारा मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि कई चिटफंड कंपनी के द्वारा इसके पूर्व भी सैकड़ों युवक-युवतियों को ठगा गया था। पूर्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संचालक को जेल भी भेजा था। बावजूद इसके पुन: इस कंपनी का संचालन शहर में हो रहा है और भोले- भाले युवक-युवतियों को ठगा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news