सरगुजा

निजी स्कूल की आठवीं की छात्रा ने की खुदकुशी
19-Feb-2024 8:37 PM
निजी स्कूल की आठवीं की छात्रा ने की खुदकुशी

पिता का आरोप-एक लडक़ा कर रहा था परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,19 फरवरी। नगर के कार्मेल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव नमनाकला में एक निर्माणाधीन मकान में रविवार शाम मिला। छात्रा के पिता ने आरोप लगाते बताया कि एक लडक़े द्वारा लगातार परेशान करने से छात्रा टेंशन में थी। ज्ञात हो कि कार्मेल स्कूल की छठवीं की छात्रा ने स्कूल में प्रताडि़त करने का आरोप लगा एक पखवाड़े पूर्व फांसी लगा ली थी।

जानकारी के मुताबिक, कार्मेल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा आठवीं की छात्रा का शव नमनाकला पावर हाउस के पास एक निर्माणाधीन मकान में रविवार शाम मिला। छात्रा का घर भी पास ही है। उसकी शिनाख्त अनुष्का (15) के रूप में हुई है। छात्रा के शव का सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीएम कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को कार्मेल स्कूल में छुट्टी कर दी गई। मृत छात्रा का कोई आत्महत्या नोट नहीं मिला है।

मृत छात्रा के पिता जयफुल मिंज ने बताया कि उसे मोहल्ले का एक लडक़ा स्कूल जाते-आते एवं कोचिंग जाने के दौरान परेशान करता था। इसकी शिकायत उन्हें दूसरों से मिली थी। रविवार की दोपहर अनुष्का अपने माता-पिता एवं भाई के साथ चर्च में आयोजित मिनी बाजार में गई थी, जहां से उसे पिता ने पढऩे के लिए घर की चाबी देकर भेजा, लेकिन वह घर नहीं पहुंची।

छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान को देखने पहुंचे घर मालिकों को छात्रा का शव फांसी पर झूलता मिला। मौके पर पहुंचे जयफुल मिंज ने उसकी शिनाख्त कर ली। सूचना पर  एएसपी पपुलेश कुमार, डीएसपी अखिलेश कौशिक सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। छात्रा के शव का सोमवार को पीएम कराया गया।

घटना से छात्रा अनुष्का के परिजन सदमे में हैं। छात्रा के पिता जयफुल मिंज एक निजी बैंक में गार्ड की नौकरी करते हैं। जयफुल मिंज ने बताया कि चर्च से निकलने के बाद छात्रा के साथ वह युवक पैदल आया था। उसके द्वारा परेशान करने के कारण अनुष्का ने फांसी लगाई है। पुलिस ने सीसी कैमरों की जांच की, जिसमें उक्त युवक छात्रा के साथ दिखा है।

की जा रही है जांच-एसडीओपी 
मामले में एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के शिकायत की तस्दीक की जा रही है। छात्रा का पीएम आज कराया जा रहा है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

एक पखवाड़े में दूसरी घटना
कार्मेल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा छठवीं की छात्रा ने एक पखवाड़े पूर्व स्कूल में प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए फांसी लगा ली थी। मामले में स्कूल की एक शिक्षिका को गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद कार्मेल स्कूल में कई दिनों तक छुट्टी कर दी गई थी। अभिभावकों की पहल पर दुबारा स्कूल खुला है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news