राजनांदगांव

14 लाख गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार
20-Feb-2024 1:01 PM
14 लाख गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 फरवरी। डोंगरगांव स्थित एसबीआई के ब्रांच में खाताधारकों के लाखों रुपए का गबन करने वाले बैंककर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर बैंक के खातेदारों के निजी रकम को आहरित करने का आरोप था।

पुलिस के अनुसार एसबीआई के डोंगरगांव ब्रांच में क्रेडिट कार्ड शाखा में पदस्थ बैंक कर्मी सुरेश साहू क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए खाताधारकों से संपर्क करता था। भिलाई स्थित क्रेडिट कार्ड ब्रांच से फोन पर खाताधारकों से सत्यापन की प्रक्रिया भी होती थी। कई खाताधारक कार्ड को बंद करवाने के लिए आवेदन देने आरोपी से संपर्क करते थे। आरोपी द्वारा कार्ड मांगकर या लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के आधार पर अलग-अलग क्रेडिट कार्ड धारकों से रकम निकाल लेता था। जिसमें पहले धारक से आरोपी ने 9 लाख 55 हजार 620 रुपए, दूसरे कार्डधारक से 3 लाख 54 हजार 696 रुपए तथा तीसरे खाताधारक से एक लाख 58 हजार 247 रुपए निकाल लिए। इस तरह आरोपी द्वारा 14 लाख 68 हजार 563 रुपए कार्ड से निकालकर धोखाधड़ी की गई।

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news