सरगुजा

अमानत में खयानत, ट्रक खड़ा कर पैसे लेकर फरार चालक गिरफ्तार
20-Feb-2024 2:29 PM
अमानत में खयानत, ट्रक खड़ा कर पैसे लेकर फरार चालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,20 फरवरी।
अमानत में खयानत के मामले में धौरपुर पुलिस ने  कार्रवाई की है । भाड़े की नगद राशि के लालच में धौरपुर टर्निंग के पास हाईवा वाहन खड़ी कर चालक फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को प्रार्थी क्रेशर संचालक सियाराम यादव निवासी चन्देश्वरपुर ने थाना धौरपुर में  रिपोर्ट दर्ज कराई कि लटोरी, जिला सूरजपुर निवासी महेश जायसवाल के आर्डर पर प्रार्थी के भतीजा के हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीसी 2226 में 850 स्क्र्वायर फीट गिट्टी जिसका भाड़ा 25000/- रुपये था, को धौरपुर के्रशर से लोड कराकर वाहन चालक अमरदीप किण्डो  ग्राम बाड़ी खजरी थाना भण्डरिया झिारखण्ड के माध्यम से भेजा गया था।

हाईवा वाहन व चालक शाम तक वापस नहीं आने पर महेश जायसवाल से प्रार्थी द्वारा सम्पर्क कर पता लगाया, तो महेश जायसवाल द्वारा गिट्टी का भाड़ा सहित ड्राइवर को 25000/- रुपये देकर धौरपुर रवाना किया जाना बताया। पता-तलाश दौरान हाईवा वाहन धौरपुर टर्निंग के पास बंद हालत में तथा चाबी वाहन में ही पाया गया।

ड्राइवर अमरदीप किण्डो भाड़े का पूरा पैसा लेकर भाग गया था। अमरदीप किण्डो के निवास ग्राम में अन्य वाहन के चालक लालबाबू यादव को भेजकर पता लगाया गया।  अमरदीप किण्डो द्वारा भाड़े के पैसे 25000/- रूपये को नहीं दूंगा जो करना है कर लेगा बोला। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया, तथा आरोपी चालक अमरदीप किण्डो का उसके निवास ग्राम बाड़ी खजरी थाना भण्डरिया से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 25000/- रूपये नगद राशि बरामद कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news