सरगुजा

महतारी वंदन योजना : सवा 2 लाख महिलाओं ने किया आवेदन
20-Feb-2024 8:24 PM
महतारी वंदन योजना : सवा 2 लाख महिलाओं ने किया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 20 फरवरी।
शासन की महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। योजना का लाभ लेने के लिए सरगुजा जिले में 2 लाख 23 हजार से भी ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है। 

प्रथम चरण की आवेदन करने की समय सीमा के अंतिम दिन 20 फरवरी तक महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों, परियोजना कार्यालयों, वार्ड कार्यालयों में पहुंचकर आवेदन किया। शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में शुरू की गई महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। इस हेतु 5 फरवरी से महिलाओं द्वारा आवेदन भरने की शुरुआत की गई।

कलेक्टर विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में आवेदन के पहले दिन से ही महिलाएं उत्साह के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालयों में जाकर ऑनलाइन फार्म भरने में जुटीं। मंगलवार को फार्म भरने की अंतिम तिथि पर दोपहर तक 2 लाख 23 हजार 900 महिलाओं ने आवेदन किए। 

अंतिम समय तक आवेदन करने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। आवेदनों का सत्यापन का कार्य भी निरंतर जारी है।

ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अंतिम सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी। अंतिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 01 मार्च को होगा एवं स्वीकृति पत्र 05 मार्च 2024 को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 08 मार्च 2024 को किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news