बस्तर

किसी का निकाला साइलेंसर तो किसी के घर भेजा नोटिस
20-Feb-2024 10:56 PM
किसी का निकाला साइलेंसर तो किसी के घर भेजा नोटिस

सीसीटीवी फुटेज की मदद से 6 सौ से अधिक गाडिय़ों पर चालान

जगदलपुर, 20 फरवरी। बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से नियमों को तोडऩे वाले बाइक सवार पर  कार्रवाई की जा रही है, इसी तारतम्य में बस्तर पुलिस ने कइयों को जहाँ नोटिस भेजा, वहीं लाखों रुपये का समन शुल्क भी वसूला गया है। पुलिस द्वारा अब तक कुल 639 मामलों में 1,99,400 रूपये वसूल किया गया। इस कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा चालान घर भेजा जा रहा है।  कार्रवाई की बात करें तो तीन सवारी, मोबाइल से बात करते वाहन चलाने वाले, मॉडिफाइड साइलेंसर, स्पीड वाहन चलाने वालों पर पुलिस की गाज गिरी है।

पुलिस द्वारा 21 नवम्बर से 18 फरवरी तक में सीसीटीवी के माध्यम से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 614 व्यक्तियों को ई-चालान भेजकर कार्रवाई की गई है, दो पहिया वाहन द्वारा तीन सवारी पर 123 मामलों में 61,500 रूपये व वाहन चलाते हुए मोबाईल पर बात करते पाये जाने पर 193 मामलों में 87,900 रूपये की वसूली की गई है। इसी के तहत प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइड सायलेंसर लगाने वाले 25 मामलों में 50,000 रूपये की जुर्माना वसूली की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news