दुर्ग

स्वच्छता अभियान टीम का मैराथन कारवां
21-Feb-2024 3:02 PM
स्वच्छता अभियान टीम का मैराथन कारवां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 21 फरवरी।
306 वां सप्ताह में स्वच्छता अभियान टीम द्वारा इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी बी ब्लॉक के पारिजात बिल्डिंग के पीछे साफ-सफाई करने के लिए जब पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर के स्वच्छता सिपाही हतप्रद रह गए, क्योंकि इतने बड़े इंटरनेशनल कॉलोनी में गंदगी का अंबार जो था वह वहां के रहवासियों द्वारा अपने घरों के पीछे खिड़कियों के खोल कर बिल्डिंगों का कचरों को एकत्रित न करके पीछे फेंका गया था, जिसमें चिंदी ,चादर से लेकर के रजाई तकिया गद्दा डिस्पोजल प्लास्टिक और न जाने क्या-क्या चीजों का अंबर फेंका गया था, जिसे देखकर के स्वच्छता की सिपाहियों ने संज्ञान में लेकर के साफ-सफाई किया और वहीं से बस्ती की ओर से आने वाली बजबजाती नालियों को भी साफ-सफाई कर सुव्यवस्थित किया गया, जिसमें मोहल्लेवासी, कॉलोनीवासी का भी सहयोग बढ़-चढक़र के रहा। 

इसी तरह यहां के सफाई अभियान को पूर्ण करके जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में विराट कथा समागम एवं हनुमंत महायज्ञ पुराण स्थल पर जाकर के वहां पर भी सफाई का जायजा लेकर के स्वच्छता किया और बोरी के माध्यम से यत्र तत्र पड़े हुए कचरों को इक_ा करके एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया। तत्पश्चात यहां से निकालने के बाद रशियन कंपलेक्स सेक्टर 7 में पर्यावरण मित्र एवं संरक्षक बालू राम वर्मा जी के नर्सरी का अवलोकन करते हुए वहां पर नन्हे नन्हे छोटे-छोटे पौधों, बीजों को अंकुरित करने के लिए व्यवस्थित में कर पौधा के रूप में निर्मित करने के साथ मध्यप्रदेश एवं बाहर से हरित क्रांति के  प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठकर के पर्यावरण स्वच्छता के संबंध विस्तृत चर्चा किया गया। और यहीं पर साक्षरता प्रहरियों का कारवां थमा नहीं इसके बाद कोसा नाला वार्ड 8 के छाया पार्षद दिनेश एस साहू से सौजन्य मुलाकात कर राधिका नगर तालाब के पार पर भी स्वच्छता एवं साफ-सफाई का मुहिम चला कर के वहां पर स्नान करने वाले महिला पुरुषों को भी गंदगी नहीं फैलाने का संदेश देकर के उनसे भी स्वच्छता बनाए रखने का निवेदन किया गया।

इस तरह से स्वच्छता अभियान टीम का मैराथन कारवां चलाया गया। स्वच्छता अभियान टीम का 206 सप्ताह का प्रमुख रूप से उपस्थित अध्यक्ष स्वच्छता ही सेवा समिति प्रेमचंद साहू, देवेश साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news