दुर्ग

घर-घर कचरा एकत्रीकरण अनिवार्य किए जाने निर्देश
21-Feb-2024 3:43 PM
घर-घर कचरा एकत्रीकरण अनिवार्य किए जाने निर्देश

दुर्ग, 21 फरवरी। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रो में निर्मित सभी सेग्रीगेशन शेड के उपयोग व हर गांव में घर-घर कचरा एकत्रीकरण अनिवार्यत: किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सेग्रीगेशन वर्कशेड के 33 प्रगतिरत कार्यों को 29 फरवरी तक पूर्ण करने कहा साथ ही परिवार संख्या की ग्रामवार जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करने निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में कलेक्टर नियमित कचरा एकत्रीकरण एवं वर्कशेड के उपयोग, स्वच्छता शुल्क, 15वें वित्त से मानदेय दिये जाने, कचरा विक्रय से आय, जनसंख्या, परिवार संख्या की ग्रामवार जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश कहा कि प्रत्येक विकासखंड में 10-10 ग्रामों को मॉडल बनाए। योजनांतर्गत कार्य कर रहे सभी अमले को योजना की मार्गदर्शिका एवं प्रावधान की समस्त जानकारी होना अनिवार्य है।

इसी प्रकार समस्त स्वीकृत सामुदायिक सोकपिट का निर्माण कार्य 29 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जावे ग्राम स्तर पर घरों के निकलने वाले पानी के उचित प्रबंधन हेतु व्यक्तिगत सोकपिट निर्माण किये जाने के निर्देश दिये गये।

 उन्होंने कहा कि 5 से 10 घरों के बीच ग्रे-वाटर मैनेजमेंट के लिये सामुदायिक सोकपिट का निर्माण, समस्त हैण्डपम्प में सोकपिट का निर्माण, नाली के अंतिम छोर में सोकपिट, लिचपिट एवं ट्रिटमेंट यूनिट निर्माण करे घर से निकलने वाले अपशिष्ट जल को व्यक्तिगत सोख्ता गड्ढा निर्माण कर खुले में बहाये जाने पर रोक लगाने के सक्त निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news