दुर्ग

भिलाई इस्पात संयंत्र का छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण
22-Feb-2024 1:43 PM
भिलाई इस्पात संयंत्र का छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण

दुर्ग, 22 फरवरी। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के एम.एससी रसायन शास्त्र के छात्र-छात्राओं ने भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं द्वारा ब्लास्ट फर्नेस स्टील मेल्टिंग शॉप एवं यूनिवर्सल रेल मिल का अवलोकन किया गया। 

लौह से इस्पात एवं इस्पात से विष्व के सबसे लंबे रेलपात बनने की जटिल प्रक्रिया का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। छात्रों ने ब्लास्ट फर्नेस में बनने वाले लोहे को पिघली हुई अवस्था में बहुत बड़ी बाल्टी नुमा पात्र जिसे लैडल कहा जाता है, में डालकर एस.एम.एस 3 तक पहुंचाने की प्रक्रिया देखा। छात्र-छात्राओं ने स्टील मेल्टिंग शॉप में बिलेट एवं ब्लूम कास्टिंग प्रक्रिया को भी समझा। इसके साथ उन्होंने यूनिवर्सल रेल मिल में 130 मी. लंबे रेलपात बनाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया गया। डॉ. प्रेरणा कठाने एवं डॉ. नेहा झा के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने औद्योगिक भ्रमण किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news