राजनांदगांव

कबीर मठ नादिया में कबीर आचार्य सम्मेलन, तैयारी शुरू
23-Feb-2024 1:57 PM
कबीर मठ नादिया में कबीर आचार्य सम्मेलन, तैयारी शुरू

राजनांदगांव, 23 फरवरी। जिले मेें धर्म नगर नादिया (खुज्जी) में स्थित छग की प्राचीन एवं ऐतिहासिक कबीर मठ के 200 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय शताब्दी समारोह के सुवसर पर विराट अखिल भारतीय कबीर आचार्य सम्मलेन आगामी 21, 22 एवं 23 मार्च को कबीर मठ धाम नादिया में आयोजित है।

द्वितीय शताब्दी विराट समारोह में अखिल भारतीय संत समागम की व्यापक तैयारी प्रारंभ हो गई है। कबीर सभागृह नादिया में मठ के आचार्य स्वामी मंगल साहेब की अध्यक्षता में संत महंतो एवं कबीर अनुनायिओं की उपस्थिति में आयोजन हेतु समितियों का गठन कर प्रभारियों की नियुक्ति की गई तथा स्मारिका हेतु सम्पादक मंडल का गठन किया गया। 

मठ के धर्माधिकारी संत श्री सत्येन्द्र साहेब शास्त्री एवं कबीर साहेब मठ ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश साहू ने बताया कि संस्था के आध्यात्मिक आयोजन का 200 वर्षों का गौरवशाली इतिहास हैं। 

ई. सन् 1826 से स्थापना काल से ही मानवीय एकता, आध्यात्मिक मूल्यों के पोशक, संत मत के प्रवक्त, सत्य अहिंसा के पद प्रदर्शक, युग दृष्टा संतशिरोमणि कबीर साहेब के अमृत वचनों का देश मेें मठ के आचार्य के मार्गदर्शन में व्यापक प्रचार किया जा रहा है। 

कबीर वाणी के माध्यम से सर्व समाज में भाईचारा के साथ-साथ समरसता की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। बैठक का संचालन ट्रस्ट के महामंत्री संत गिरवर दास तथा अंत में आभार दयाल दास द्वारा किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news