रायपुर

छापे से पहले सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पर जुटे थे एसीबी के अफसर और फोर्स
25-Feb-2024 6:56 PM
छापे से पहले सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पर जुटे थे एसीबी के अफसर और फोर्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 फरवरी। रायपुर ईओडब्ल्यू और एसीबी आज की छापेमारी के लिए कल रात से ही सक्रिय थे। शनिवार शाम एसीबी के एक डीएसपी एक पत्र लेकर एसपी संतोष सिंह के बंगले पहुंचा था। यह पत्र एसीबी के ओएसडी और पूर्व डीजी डीएम अवस्थी के द्वारा लिखा गया था। इसमें किसी गोपनीय आवश्यक कार्य के लिए फोर्स की मांग की गई थी।

एसपी सिंह ने पत्र पढक़र तत्काल आरआई को कॉल कर ब्यूरों को बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पूरी फोर्स कल रात ही फॉल-इन करा ली गई थी। और तडक़े माना एयरपोर्ट पहुंचने कहा गया। इसी के मुताबिक सभी जवान एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन पहुंचे। जहां एसीबी के बड़े अफसरों के आने के बाद सभी गाडिय़ों में सवार होकर इन 13 लोगों के 14 ठिकानों को घेरने निकल पड़े। सभी टीमें रविवार सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया था।  एसीबी और ईओडब्ल्यू के ये छापे रायपुर, बिलासपुर के अलावा नोएडा (दिल्ली) में भी चल रहे हैं।

आगे क्या: एसीबी सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में कहीं से भी विरोध की सूचना नहीं है। ऐसा होने पर जांच में सहयोग न करने के आरोप में एसीबी कुछ लोगों को हिरासत या गिरफ्तार कर सकती है।

इनके यहां चल

रही कार्रवाई

अरूणपति त्रिपाठी सेक्टर 9 भिलाई, निरंजन दास देवेन्द्र नगर रायपुर, सौरभ बख्शी कोरबा, अनिल टुटेजा कटोरातालाब रायपुर, विवेक ढांड पुराने पीएचक्यू के सामने सिविल लाइन, अशोक सिंह अम्लीडीह, अनवर ढेबर बैरनबाजार, प्रवीण सिंह अवंति विहार, राजेन्द्र जायसवाल वेलकम डिस्टलरी अग्रसेन चौक, छेरका बिलासपुर मेसर्स विधु गुप्ता ग्रेटर नोएडा, भूपेन्द्र पाल सिंह भाटिया सारागांव बिलासपुर, नवीन केडिया कुम्हारी, सिद्धार्थ सिंघानिया स्वर्ण भूमि रायपुर।

उनका काम है, सतत करते रहें- सीएम साय

ईओडब्लू की छापेमारी पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि एफआईआर के बाद यह उनका काम है,सतत करते रहें। डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि ईडी हो या एसीबी सबूत के आधार पर कार्रवाई करतीं हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news