जशपुर

जोन स्तरीय प्रश्न मंच स्पर्धा में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
25-Feb-2024 7:11 PM
जोन स्तरीय प्रश्न मंच स्पर्धा में बच्चों  ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 25 फरवरी।
मनोरा विकासखंड में जोन स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संकुल केंद्र भीमसिला में आयोजित किया गया,जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

मां सरस्वती के छायाचित्र पर अगरबत्ती प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि अनिमा तिर्की सरपंच ग्राम पंचायत खोंगा, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार पटेल, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकास  खंड स्रोत समन्वयक तरुण कुमार पटेल विकास खंड मनोरा, संशोधन मिंज संकुल प्राचार्य संकुल केन्द्र भीमसिला , मनोरा संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र मनोरा  बेंजामिन एक्का, संकुल केंद्र भीमसिला मुनेश्वर राम यादव, संकुल केंद्र तिगरा महेंद्रनाथ सिंह, संकुल केंद्र आस्ता बीरबल राम एवं संकुल केंद्र सरडीह सुरेश कुजूर , माध्यमिक शाला भीमसिला प्रधान पाठक सूर्यप्रकाश भगत माध्यमिक शाला कंडोरा जीवन लाल सारथी, प्राथमिक शाला बेलडीह के सहायक शिक्षक  प्रेम लाल बर्मन, भानुप्रताप प्रधान, मनरंजन राम  प्रितना तिर्की, प्रदीप सिंह तथा विभिन्न  संस्थाओं से आये शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं विद्यालयीन बच्चों के उपस्थिति में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । 

जोन स्तरीय प्रश्न मंच कार्यक्रम प्राथमिक स्तर से पांच  और माध्यमिक स्तर से पांच समूह बनाया गया । कार्यक्रम के दौरान उदबोधन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा संजय पटेल बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जिसका जवाब बच्चों ने खुशी खुशी हर्सोल्लास के साथ दिया । बच्चों के जवाब से बीइओ एवं  एबीइओ सर खुश होकर बच्चों को पूरे मन लगाकर पढऩे हेतु प्रेरित किया । 

कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भीमसिला के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
 
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से प्रथम स्थान पर संकुल केंद्र भीमसिला , द्वितीय स्थान पर  संकुल केंद्र आस्ता तथा तृतीय स्थान संकुल केंद्र मनोरा रहा। माध्यमिक स्तर से प्रथम स्थान पर संकुल केंद्र सरडीह ,द्वितीय स्थान पर संकुल केंद्र मनोरा तथा तृतीय स्थान पर संकुल केंद्र भीमसिला रहा । 

संकुल केंद्र मनोरा के संकुल शैक्षिक समन्वयक बेंजामिन एक्का सर के हाथों विजयी संकुल केंद्र प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया तथा संकुल केंद्र भीमसिला के सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news