जशपुर

वार्षिक महोत्सव में शामिल हुई गोमती, 10 लाख की घोषणा
25-Feb-2024 7:37 PM
वार्षिक महोत्सव में शामिल हुई गोमती, 10 लाख की घोषणा

जशपुरनगर, 25 फरवरी। जशपुर जिले के दीवानपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव विधायक गोमती साय शामिल हुई। गोमती को तिलक लगाकर और पुष्पगुछ देकर विधायक का सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य द्वारा माता सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिक महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

वार्षिक महोत्सव के कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य, भाषण, स्वागत गीत के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विधायक अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के साथ साथ अपनी संस्कृति का भी ज्ञान मिलता है। बच्चों में शिष्टाचार और एकता की भावना रहती है। संस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है एक-दूसरे से सीखते है। मित्रता का भाव बढ़ता है, साथ ही साथ थोड़े समय के लिए बच्चों का पढ़ाई को लेकर जो भी तनाव होते हैं, उससे राहत मिलती है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। विधायक ने कहा कि स्कूल के लिए विधायक मद से 10 लाख की राशि देने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news