रायपुर

प्रदेश के 21 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास
26-Feb-2024 8:25 PM
प्रदेश के 21 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 फरवरी। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के साथ छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों के कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। 2700 करोड़ रूपये की लागत से छत्तीसगढ़ के 21 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और 83 रोड ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज का निर्माण भी शामिल हैं। इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद सुनील सोनी उपस्थित थे।  इस अवसर पर राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि  भारतीय रेलवे भी अपने कायाकल्प के स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है। बीते वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर दिए गए विशेष जोर के ही कारण आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती रेल नेटवर्क प्रणाली है। राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष के रेल बजट में हमारे राज्य को केंद्र सरकार द्वारा 66 हजार 896 करोड़ से अधिक का बजट आवंटित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news