रायपुर

बिलासपुर एयरपोर्ट में उन्नयन पर 24 करोड़ खर्च का प्रावधान
27-Feb-2024 4:07 PM
बिलासपुर एयरपोर्ट में उन्नयन   पर 24 करोड़ खर्च का प्रावधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
बिलासपुर एयरपोर्ट के उन्नयन की योजना पर काम किया जा रहा है। इस पर करीब 24 करोड़ रूपए खर्च का अनुमान है। यह जानकारी सीएम विष्णुदेव साय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। 

कांग्रेस सदस्य अटल श्रीवास्तव के सवाल के लिखित जवाब में सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि बिलासादेवी केवट एयरपोर्ट बिलासपुर को चरणबद्ध ढंग से फोर सी श्रेणी में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट का उन्नयन थ्री सी आई एफआर श्रेणी के मुताबिक किया जा रहा है। इस पर करीब 24 करोड़ रूपए खर्च का प्रावधान किया गया है। 

साय ने बताया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का सुधार कार्य, एयरपोर्ट में रात्रि सुविधा विकसित करने के लिए रनवे सुधार और लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए भूमि की जरूरत होने के कारण राज्य शासन द्वारा चकरभाटा में सेना की 1012 एकड़ जमीन प्राप्त करने के लिए रक्षा मंत्रालय को 93 करोड़ का भुगतान किया गया है। राज्य शासन द्वारा एयरपोर्ट विकास के लिए पृथक से चिन्हित कर मांगे गए 286.65 एकड़ सैन्य भूमि में एयरपोर्ट विकास कार्य किए जाने की रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृति जारी की गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news