रायपुर

अक्टूबर से मनरेगा कार्य बंद, विपक्ष का बहिर्गमन
28-Feb-2024 4:31 PM
अक्टूबर से मनरेगा कार्य बंद, विपक्ष का बहिर्गमन

रायपुर, 28 फरवरी। विधानसभा में  कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में मनरेगा के काम बंद होने का मामला उठाया। विधायक उमेश पटेल, विक्रम मंडावी अनिला भेडिय़ा ने महीनों से मनरेगा काम बंद होने से ग्रामीण मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या बताते हुए सदन का  काम रोक कर चर्चा कराने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि अक्टूबर से मनरेगा का काम बंद है ।35 लाख मनरेगा कार्ड धारी केवल 2 लाख लोगों को काम  मिल रहा है। इससे पलायन बढ़ रहा है। महंत ने कहा कि मनरेगा का भुगतान और काम दोनो बन्द है।  सरकार की ओर से पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने अपने वक्तव्य में सभी आरोपों तथ्यों को खारिज किया। उनके वक्तव्य के बाद अध्यक्ष स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार किया। इससे असंतुष्ट  विपक्ष ने बहिर्गमन कियावविपक्षीय सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news