रायपुर

नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग शिविर 17 मार्च को
28-Feb-2024 4:38 PM
नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग शिविर 17 मार्च को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी। 
नारायण सेवा संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन 17 मार्च को एमजी रोड स्थित जैन दादावाडी परिसर में आयोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि पदमश्री संस्थापक कैलाश मानव की प्रेरणा से संस्थान विगत 39 वर्षों से संस्थान मानवता और दिव्यांगता के क्षेत्र में सेवारत है। छत्तीसगढ़ के दिव्यांग जनों को मदद पहुंचाने विशाल नि:शुल्क दिव्यागता निवारण के लिए नारायण आर्टिफीशियल लिम्ब मेजरमेंट शिविर रायपुर 17 मार्च को प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। 

रजत गौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नारायण सेवा संस्थान का यह फ्री कैम्प है। इसमें दिव्याग बन्धुओं को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ओथोंटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक टीम द्वारा देखारेख किया जाएगा। डॉक्टरों के जांच के बाद दिव्यांगों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ आर्टिफिशियल लिम्ब के लिए व्यवस्थित कास्टिंग कर लिम्ब दिया जाएगा। 

गौड़ ने बताया कि इस शिविर में स्थानीय संगठन  मानव सेवा संस्थान, मंगल भवन, अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति, छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन, महिला पतंजलि योग समिति, सयपुर करेला समाजम, श्याम सेवादारी महिला संघ, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप रायपुर,  ऋषभदेव मन्दिर ट्रस्ट दादाबाड़ी रायपुर भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़ छत्तीशगढ़ सर्व नाई समाज, छत्तीशगढ़ प्रदेश साहू संघ राजश्री इंटर प्राइजेज, श्रीरामजी की सेना अग्रवाल सभा रायपुर गुढीयारी मोहल्ला समिति, राणा फाउंडेशन्, मणिकार्निका सहित 30 से ज्यादा समाज और संघ नारायण सेवा संस्थान के इस शिविर में स्वयंसेवक सहयोगी के रूप में शामिल होंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news