दुर्ग

अपराधियों के विरुद्ध अभियान
01-Mar-2024 3:11 PM
अपराधियों के विरुद्ध अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 मार्च। मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर नियंत्रण लगाने की  पहल पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दी है। बाइक पर मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे स्वयं टीम के साथ गश्त पर निकल रही है। टीम ने बुधवार की रात को शंकर नगर, तितुरडीह, उरला आदि क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग करते हुए नशा व अड्डे बाजी करते हुए पाए जाने पर आठ लोगों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2015 की धारा 36 च के तहत कार्रवाई की है।

 नवपदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस आकांक्षा पांडे ने पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी  ने बुधवार की रात को  थाना पेट्रोलिंग टीम के साथ अलग-अलग जगह पर  बाइक पेट्रोलिंग कर नशे में घूम रहे लोगों, सुनसान क्षेत्र में इक_ा होकर बैठे आरोपियों आदि के खिलाफ धर पकड़ कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया।पेट्रोलिंग के दौरान कई जगहों पर बेवजह घूमने वालों, आपराधिक तत्व, अड्डेबाजी करने वालों पर कार्रवाई भी की। इस तरह की कार्रवाई से ही दुर्ग शहर में रात के समय होने वाले अपराधों से मुक्ति मिलेगी और शहर में शांति का माहौल रहेगा। मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे ने बताया कि वह रात में स्वयं बाइक पर बैठकर क्षेत्र में गश्त की हूं। पुलिस बाइक पेट्रोलिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा। जब तक वह मोहन नगर थाना में पदस्थ है तब तक इस क्षेत्र में माहौल बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। अवैध कार्य करने वालों, नियम तोडऩे वालों पर सख्ती बरती जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news