दुर्ग

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा शुरू
02-Mar-2024 2:37 PM
राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 मार्च। 27वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 से 3 मार्च तक दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बीआईटी कालेज दुर्ग में आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर से 150 से 200 आफिशियल एवं खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाडिय़ों के रूकने एवं भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। एक मार्च को खिलाडिय़ों का वजन एवं पंजीयन किया जाएगा,

2 मार्च को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 11 बजे किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गजेन्द्र यादव जी विधायक दुर्ग शहर, अध्यक्षता आई पी मिश्रा संचालक शंकराचार्य गुप आफ कालेजस, विशिष्ट अतिथि कृष्णा साहू महासचिव छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, तुलसी सोनी संरक्षक छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, प्रकाश देशलहरा संरक्षक दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, ज्ञानेश दुबे संरक्षक दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, नशकर टंडन सचिव दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं दुर्ग शहर के पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।

3 मार्च को संध्या 6 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंग वरिष्ठ समाजसेवी, अध्यक्षता अनु राणा समाज सेवी, डॉ.ं मानसी गुलाटी साथ ही जनप्रतिनिधि गणों द्वारा किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को मैडल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वाधिक वजन उठाने वाले खिलाड़ी को स्ट्रांग मैन/ वुमैन के खिताब से नवाजा जाएगा एवं नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

चयनित विजेता खिलाड़ी आगामी माह में होने वाले राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष रचित पाराशर एवं संयोजक प्रिंस पीयुष टंडन के द्वारा दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news