बस्तर

भाजपा ने छोटे से कार्यकर्ता को दिया इतना बड़ा महत्व - महेश
03-Mar-2024 10:28 PM
भाजपा ने छोटे से कार्यकर्ता को दिया इतना बड़ा महत्व - महेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 मार्च। भाजपा ने एक बार फिर से बड़े उलटफेर के साथ ही बस्तर में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के रूप में शहर से 9 किमी दूर कलचा में रहने वाले महेश कश्यप को अपना दावेदार बनाया है। महेश कश्यप का नाम आते ही परिजनों से लेकर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया।

 महेश कश्यप ने अपने आप को भाग्यशाली मानते हुए कहा कि पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता के ऊपर भरोसा जताया है, जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ बखूबी निभाएंगे, साथ ही बस्तर के बदलते माहौल को भी सुधारने की कोशिश की जाएगी।

भाजपा के आला कमान के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर कई दिनों से बैठकें चल रही थी, इन बैठकों में कइयों नाम सामने आई, लेकिन बस्तर लोकसभा से भाजपा ने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद में 2 दशक से राजनीति कर रहे महेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया है। महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाये जाने का मकसद साफ है कि इस बार लोकसभा का चुनाव हिंदुत्व और धर्मांतरण के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।

प्रत्याशी महेश कश्यप ने बातचीत करते हुए कहा कि उनके जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर पार्टी ने भरोसा जताया है, पिछले कुछ समय में बस्तर में धर्मांतरण को लेकर जो माहौल बदला है, उसे लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। बस्तर का सामाजिक सौहार्द न बिगड़े, यह उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक बधाई देने उनके गांव पहुंचे थे, नाम की लिस्ट जारी होने के बाद शनिवार की रात लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर अपने समर्थकों के साथ पहुँच माँ का आशीर्वाद लेने के साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत का शंखनाद करने की बात भी कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news