कोण्डागांव

सहायक शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
07-Mar-2024 9:19 PM
सहायक शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मार्च।
  मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने/क्रमोन्नत वेतन प्रदान करने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई कोंडागांव के द्वारा केशकाल विधायक माननीय नीलकंठ टेकाम को ज्ञापन दिया गया।

जिलाध्यक्ष शंकर लाल नेताम ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के निदान क्रमोन्नत वेतनमान देने का वादा मोदी की गारंटी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में 100 दिवस में पूरा करने का वादा शामिल हैं। इसी क्रम में समस्त सहायक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री जी से इस बजट में सहायक शिक्षकों की हित में वेतन विसंगति का निदान कर एवं क्रमोन्नति प्रदान करने हेतु अनुशंसा पत्र जारी कर मोदी की गारंटी को पूरा करने का आग्रह किया। इस हेतु विधायक टेकाम द्वारा घोषणा पत्र के अनुरूप सरकार द्वारा जल्द ही सकारात्मक पहल करने का आश्वासन शिक्षकों को दिया गया।

इस अवसर पर फेडरेशन के संयोजक भास्कर वर्मा,सहसचिव मेश्राम सेन,ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र कुपाल, महेंद्र पटेल, मानसाय मरकाम, उपाध्यक्ष धरमराज नागवंशी, गोमतेश्वर पाण्डे, लगू राम नेताम, धनसाय नेताम, तरुण ठाकुर, कृष्णा कुंजाम, योगेन्द्र साह, शैलेन्द्र खरे, नीलम मेश्राम, राजेश यादव, किशोर प्रीतम, सुरेश खैरवार, प्रहलाद पाण्डे, संत मरकाम, बालसिंह मरकाम, अमित ठाकुर,कैलाश ध्रुव मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news