कोण्डागांव

तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेल स्पर्धा
07-Mar-2024 9:27 PM
तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मार्च।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कोण्डागांव के विकासनगर स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम में पार्षद लक्ष्मी ध्रुव, सोनामणी, हीना श्रीवास्तव, रेखा साहू, दिनेश्वरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 100 मी. दौड़ का शुभारंभ किया गया। 

बुधवार को प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, रस्साकसी, कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें रस्साखींच में कोण्डगांव विकासखण्ड ज्योति सोरी एवं साथी प्रथम स्थान पर रहे वहीं कोण्डागांव विकासखण्ड की कुसुमलता एवं साथी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर फरसगांव की टीम रही। एथलेटिक्स 100 मी. दौड़ में केशकाल की दिनेश्वरी नेताम प्रथम, फरसगांव की सीमा नेताम द्वितीय एवं फरसगांव की रयमती तृतीय स्थान प्राप्त किया।

800 मी. दौड़ में कोण्डागांव की विमला सोरी प्रथम, कोण्डागांव की गायत्री मरकाम द्वितीय एवं फरसगांव की राधिका नरेटी तृतीय स्थान पर रही। 1500 मी. दौड़ में माकड़ी की शरणबती ने प्रथम, फरसगांव यशोदा सोरी ने द्वितीय एवं माकड़ी की तनिषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद (20 वर्ष से कम) में प्रथम माकड़ी की तनिषा, द्वितीय फरसगांव की पूजा पांडे एवं तृतीय बड़ेराजपुर की हेमलता रहीं।

लम्बीकूद (20 वर्ष से अधिक) में प्रथम स्थान कोण्डागांव की बिमला पोयाम, द्वितीय स्थान माकड़ी की पार्वती मौर्य एवं तृतीय स्थान फरसगांव की भुवन्तीन ने प्राप्त किया। गोलफेंक (20 वर्ष से अधिक) में प्रथम स्थान कोण्डागांव की सुनिता सोरी, द्वितीय स्थान केशकाल की दिनेश्वरी नेताम एवं तृतीय स्थान फरसगांव की यशोदा सोरी ने प्राप्त किया। 

रस्साकसी में प्रथम त्रिदर्शी सौरभ मड़ामे एवं साथी रही। इस कार्यक्रम में एसडीएम कोण्डागांव निकिता मरकाम, उपसंचालक संमाज कल्याण विभाग ललिता लकड़ा के द्वारा विजित प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news