कोण्डागांव

बच्चों से चर्चा कर कलेक्टर ने बताए टाइम मैनेजमेंट के तरीके
08-Mar-2024 9:44 PM
बच्चों से चर्चा कर कलेक्टर ने बताए टाइम मैनेजमेंट के तरीके

कोण्डागांव, 8 मार्च। गुरूवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा गोलावण्ड स्थित एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय एवं छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय एवं छात्रावास के कक्षों का निरीक्षण किया तथा स्कूल के शिक्षकों से व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।

लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किताबें वितरण पंजी का मुआयना करते हुए लाईब्रेरी में माध्यमिक कक्षाओं हेतु पुस्तकों की उपलब्धता न होने पर प्राचार्य को विद्यालय के सभी स्तरों के बच्चों हेतु किताबों की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये। विद्यालय कक्षों के अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों के स्मार्ट टीवी संचालन के कौशल की भी जांच करते हुए सभी को स्मार्ट टीवी संचालन हेतु प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया।

इसके उपरांत उन्होंने बालिका छात्रावास के कक्षों में जाकर विद्युत उपकरणों की जांच करते हुए उपकरणों के खराब होने एवं मच्छरदानी लगाने हेतु उचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बच्चों से गणवेश, जुते वितरण एवं शिक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बच्चों द्वारा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए खाने के मैन्यू के संबंध में भी पूछे जाने पर जानकारी दी। जिसमें मैन्यू अनुसार भोजन न दिये जाने तथा किचन में पानी की उचित व्यवस्था न होने, हॉस्टल में टीवी एवं सीसी टीवी के खराब होने, विजिटर पंजी के उचित तरीके से संधारित न करने, बच्चों को खेल सामाग्री वितरित न करने पर रोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने प्राचार्य एवं अधीक्षिका को कड़ी चेतावनी देते हुए दो दिनों के भीतर व्यवस्था सुधार करने को कहा तथा बालिका छात्रावास में अव्यवस्था को देखते हुए अधीक्षिका पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

कलेक्टर ने किचन एवं मेडिकल व्यवस्था का भी जायजा लेते हुए स्टाफ नर्स से आपातकालीन चिकित्सा हेतु दवाईयों की उपलब्धता तथा किचन में सब्जी की उपलब्धता की भी जांच की। बच्चों से चर्चा के दौरान नवमीं कक्षा की साक्षी नेताम द्वारा कलेक्टर से टाइम मैनेजमेंट करने के तरीकों के संबंध में पूछा जिस पर कलेक्टर ने आत्मीयता पूर्वक अपने सुबह से लेकर शाम तक के दिनचर्या के बारे में बताते हुए टाइम मैनेजमेंट के तरीकों के संबंध में बच्चों को बताया। इस अवसर पर एसडीएम निकिता मरकाम भी उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news